जिंदगी से हार गया खिलाड़ी... इंस्टा में LIVE आकर फंदे पर लटका

दुर्ग जिले का एक कब्बडी प्लेयर इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी के फंदे में झूल गया। बिलासपुर के जंगल में 17 साल के लक्की ने पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
player lost life came live Instagram hanged himself durg the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुर्ग जिले का एक कब्बडी प्लेयर इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी के फंदे में झूल गया। बिलासपुर के जंगल में 17 साल के लक्की ने पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया। इस दौरान 22 लोग उसे लाइव देखते रहे और उसे रोकने का प्रयास किया। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। हालांकि, जहां फांसी लगाई गई है वो जंगल जैसा इलाका लग रहा है। ऐसे में उसकी करेक्ट लोकेशन नहीं पता चल पाई है। दुर्ग पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। सुसाइड से पहले उसने अपने पापा को मैसेज किया कि बिलासपुर के जंगल आकर मुझे खोज लेना।

ये खबर भी पढ़िए....CG का कोर नक्सली इलाका आतंक से मुक्त...आखिरी नक्सलियों ने किया सरेंडर

कबड्डी प्लेयर है और 12वीं में पढ़ता है

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 17 वर्षीय लक्की कुम्हारी थाना के जंजगिरी गांव का रहने वाला है। वहीं के मानसरोवर स्कूल में 12वीं का छात्र है और कबड्डी प्लेयर है। उसने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के पेज पर एक वीडियो डाला, जिसमें वो बिलासपुर के जंगल में एक बबूल के पेड़ पर फांसी लगाते दिखा है।

ये खबर भी पढ़िए....गुजरात का एक्सपेरिमेंट, छत्तीसगढ़ में भी हो सकता है लागू, इंटरव्यू से नियुक्त होंगे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष

अब तक नहीं मिला कोई सुराग

लक्की ने नायलॉन की रस्सी के जरिए फंदा बनाया और उसमें झूल गया। इंस्टाग्राम में अपने पिता के लिए मैसेज भी डाला है कि पापा बिलासपुर के जंगल में आकर मुझे खोज लेना। तब से परिजन और दुर्ग पुलिस लक्की की तलाश कर रही है। उसे बिलासपुर के हर क्षेत्र में खोज लिया गया, लेकिन ना तो उसका कहीं शव मिला है और ना ही उसका कोई पता चल रहा है। दुर्ग पुलिस का कहना है कि वो लगातार उसकी तलाश में जुटी है इसके लिए बिलासपुर पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए....

कुपोषण खत्म करने में सरकार ने दिखाई कंजूसीं

सुरक्षा बलों का नक्सलियों के कैंप पर कब्जा, भाग गए हथियारबंद नक्सली

 

Durg | SUICIDE | CG News | cg news hindi | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news

Chhattisgarh News CG News Durg SUICIDE chhattisgarh news update cg news update cg news hindi cg news today