माँ तुझे सलाम : बेटी की मौत को साबित किया मर्डर, पुलिस ने सुसाइड बताकर कर दिया था केस क्लोज

माँ ने बेटी की आत्महत्या को हत्या साबित कर पुलिस को केस रीओपन करने के लिए मजबूर कर दिया है। पुलिस ने कहा केस कि फिर से जांच करने के लिए कोर्ट से परमिशन लेंगे...

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
बिलासपुर पूजा चौरसिया मर्डर केस
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur Pooja Chaurasia Death Case : बिलासपुर जिला अस्पताल की लेडी डॉक्टर मर्डर किया गया था। यह बात लेडी डॉक्टर की माँ ने साबित की है। पुलिस ने इस मामले को खुदकुशी बताकर केस क्लोज कर दिया था। लेडी डॉक्टर पूजा की माँ ने प्राइवेट फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई, जिसमें पूजा की हत्या की बात सामने आई। अब पुलिस केस को रीओपन करने की बात कह रही है। 

ये है पूरा मामला 

दरअसल, बीते 10 मार्च को बिलासपुर जिला अस्पताल की लेडी डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत हो गई थी। पूजा को उसके पति अनिकेत और जिम ट्रेनर सूरज अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पूजा की माँ अमेरिका में थी। अमेरिका से पूजा की माँ रीता के लौटने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया। 

रीता ने बताया कि अस्पताल में उन्होंने देखा कि बेटी पूजा के शरीर पर चोट के निशान थे। उसके सिर और कान पर खून लगा हुआ था। इसके बाद रीता को बेटी की हत्या का शक हुआ। रीता को पूजा के पति अनिकेत पर पहले से ही शक था। पूजा ने कई बार रीता से उसके पति के व्यवहार और झगड़े को लेकर शिकायत की थी। 

हत्या का शक होने पर कराई प्राइवेट फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच 

पूजा की माँ रीता ने बताया कि 16 और 17 मार्च को निजी फोरेंसिक एक्सपर्ट से पूरे मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट के अनुसार जिस कमरे में पूजा की मौत हुई उसके बेड पर मेल स्पर्म के साथ महिला और पुरुष दोनों के सिर के बाल मिले हैं। 

बिलासपुर सीएसपी ने कहा - री-इंवेस्टिकेट लेंगे परमिशन 

जब प्रशासन को पता चला कि परिजनों ने प्राइवेट एक्सपर्ट से फोरेंसिक जांच कराई है, तब पुलिस ने भी 17 अप्रैल को फोरेंसिक जांच कराई। पुलिस द्वारा कराई गई की रिपोर्ट आ गई है। बिलासपुर सिविल लाइन के सीएसपी उमेश गुप्ता ने कहा कि दोनों रिपोर्ट में कुछ तथ्य आए हैं। हम कोर्ट को पत्र लिखकर फिर से केस को री-इंवेस्टिकेट करने की परमिशन मागेंगे।

पति और जिम ट्रेनर है प्राइम सस्पेक्ट 

इस पूरे मामले में पूजा के पति डॉ. अनिकेत कौशिक की भूमिका संदिग्ध है। अनिकेत और जिम ट्रेनर सूरज पास का हॉस्पिटल छोड़ डेढ़ किमी दूर पूजा को ले जाना भी सवाल खड़े करता है। फिलहाल डॉ. पूजा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जिम ट्रेनर सूरज गिरफ्तार है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bilaspur Murder Case chhattisgarh crime news murder crime news पूजा चौरसिया मौत मामला