रायपुर रेलवे मंडल में सांसद और GM ने लिया विकास कार्यों का जायजा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक रायपुर रेलवे मंडल में विकास और यात्री सुविधाओं को नई दिशा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगी।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
development works in Raipur Railway Division the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। रायपुर मंडल कार्यालय के प्रथम तल सभागार में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में यह बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।यह बैठक रायपुर रेलवे मंडल में विकास और यात्री सुविधाओं को नई दिशा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगी।

ये खबर भी पढ़ें... रेलवे का बड़ा फैसला: अब 4 घंटे नहीं, 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

यात्री सुविधाओं और विकास कार्यों पर विस्तृत प्रस्तुति

बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके सुझाव रेलवे सेवाओं को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं और विकास कार्यों का विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने रायपुर मंडल में चल रहे कार्यों, जैसे अमृत भारत स्टेशन योजना, ट्रेनों की क्षमता वृद्धि, स्वच्छता अभियान, रेलवे हेल्पलाइन 139, और वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं (अक्षिता सेफ बबल, मेरी सहेली अभियान) पर प्रकाश डाला। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा उपायों की जानकारी भी पावर पॉइंट के माध्यम से दी गई।

ये खबर भी पढ़ें... रेलवे का नया नियम : बिना कन्फर्म टिकट नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश

सांसदों ने दिए सुझाव, उठाए स्थानीय मुद्दे

बैठक में शामिल सांसदों ने रायपुर मंडल में हो रहे कार्यों और यात्री सुविधाओं पर संतोष जताया। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं को उठाते हुए रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार, ट्रेनों की समयबद्धता, नई रेल सेवाओं की शुरुआत, मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन, ट्रेनों के ठहराव, और स्टेशनों पर गुड्स शेड को स्थानांतरित कर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें... सावन में श्रद्धालु आसानी से कर सकेंगे बाबा धाम के दर्शन, रेलवे की बड़ी सौगात

महाप्रबंधक का आश्वासन, प्राथमिकता से होगा समाधान

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सांसदों के सुझावों और जनता की अपेक्षाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें प्राथमिकता के साथ लागू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सांसदों का उनके योगदान और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। बैठक के अंत में उप महाप्रबंधक समीर कान्त माथुर ने सभी सांसदों और उनके प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में रेल लाइन होगा दोगुना... 47 हजार करोड़ का काम शुरू

इन सांसदों ने लिया हिस्सा

बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, सांसद भोजराज नाग, महेश कश्यप और राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन के अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह चौहान (तोखन साहू, राज्यमंत्री) और सद्दाम सोलंकी (फूलोदेवी नेताम, राज्यसभा सदस्य) शामिल रहे। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद, मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष, और मंडल के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रायपुर रेलवे मंडल विकास | यात्री सुविधाएँ रायपुर रेलवे | सांसदों की बैठक रेलवे | जीएम तरुण प्रकाश | बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सांसद | दयानंद मंडल रेल प्रबंधक | Raipur Railway Division development | Passenger facilities Raipur Railway | MPs meeting railway | GM Tarun Prakash | Brijmohan Agrawal Raipur MP | South East Central Railway (SECR) | Dayanand Divisional Railway Manager (DRM)

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेलवे मंडल विकास यात्री सुविधाएँ रायपुर रेलवे सांसदों की बैठक रेलवे जीएम तरुण प्रकाश बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सांसद दयानंद मंडल रेल प्रबंधक Raipur Railway Division development Passenger facilities Raipur Railway MPs meeting railway GM Tarun Prakash Brijmohan Agrawal Raipur MP South East Central Railway (SECR) Dayanand Divisional Railway Manager (DRM)