एक झपकी ने उतारा मौत के घाट... बैंक मैनेजर के माता-पिता समेत 3 की मौत

Mahasamund Road Accident : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे 53 पर तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी हाईवा ट्रक से जा भिड़ी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
nap led to death 3 people including bank manager died mahasamund
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे 53 पर तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी हाईवा ट्रक से जा भिड़ी। इस सड़क हादसे में एसबीआई बैंक के मैनेजर के माता-पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं बैंक मैनेजर, उनकी पत्नी और 6 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को कोडार बांध के पास हुआ।

ये खबर भी पढ़िए...नाबालिगों के नाम पर करोड़ों का खेल... रायपुर भूमि घोटाले का खुलासा

रायपुर लौट रहा था बैंक मैनेजर का परिवार

जानकारी के अनुसार, चंदन अभिषेक कांकेर नरहरपुर के भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर हैं। चंदन अभिषेक अपने परिवार के साथ बोकारो (झारखंड) से रायपुर आ रहे थे। कार में उनके साथ उनके पिता अवध किशोर पांडेय (69 साल), माता चित्रलेखा पांडेय (65 साल), पत्नी खुशबू कुमारी, 6 साल का बेटा ध्रुव अभिषेक और ड्राइवर ईश्वर ध्रुव (34 साल) सवार थे।

ये खबर भी पढ़िए...Monsoon 2025 : जोरदार बारिश के साथ मानसून की एंट्री... येलो अलर्ट जारी

रात करीब 1:30 बजे, जब वाहन कोडार बांध के पास पहुंचा, तब कार चला रहे ड्राइवर को झपकी आ गई। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी हाईवा से तेज रफ्तार में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

ये खबर भी पढ़िए...केमिकल प्रोडक्शन में अब धांधली... एक ही पते पर कई फैक्ट्रियां

माता-पिता और ड्राइवर की मौके पर मौत

इस हादसे में बैंक मैनेजर के पिता अवध किशोर पांडेय, माता चित्रलेखा पांडेय और ड्राइवर ईश्वर ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार बैंक मैनेजर चंदन अभिषेक, उनकी पत्नी खुशबू कुमारी और बेटा ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में वन मंत्री के करीबी कर रहे अवैध रेत खनन... पूर्व MLA ने पकड़ी JCB

 

Road Accident | cg road accident | chhattisgarh road accident | CG News | cg news update | cg news today 

CG News Road Accident chhattisgarh road accident cg news update cg news today cg road accident