Nava Raipur Film City : छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण की लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने फिल्म सिटी बनाने की तैयारी कर ली है।
फिल्म सिटी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। फिल्म सिटी निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
नवा रायपुर में 200 एकड़ जमीन भी चिन्हित
छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने पहल की है। सीएम के निर्देश के बाद फिल्म सिटी निर्माण के प्रस्ताव को तैयार किया गया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।
केंद्र और राज्य में बीजेपी की ही सरकार होने की वजह से प्रस्ताव पर स्वीकृत जल्द मिल सकती है। फिल्म सिटी के लिए नवा रायपुर में 150 से 200 एकड़ जमीन देखी गई है। जिन राज्यों में फिल्म सिटी का निर्माण किया गया है, वहां का अध्ययन भी संस्कृति विभाग के अफसरों ने किया है।
नए सिरे से फिल्म नीति बनाएगी राज्य सरकार
बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी निर्माण के साथ ही राज्य सरकार फिल्म नीति भी तैयार करने जा रही है। इसमें फिल्म निर्माण पर मिलने वाले अनुदान से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन काम को भी शामिल किया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय की मंशा है कि इसके जरिए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में काम करने वालों को इससे लाभ होगा। इसके साथ ही रोजगार के भी साधन राज्य में बढ़ेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...जेब में रखे- रखे ब्लास्ट हो गया MI का स्मार्टफोन
फिल्मों से संबंधित प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे
फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में लगे निर्माता और कलाकारों को फिल्मों से संबंधित प्रशिक्षण देने का भी प्लान बनाया जा रहा है। सरकार का मानना है कि राज्य के रंगमंच और अन्य विधा से जुड़े लोगों को फिल्म सिटी बनने से मदद मिलेगी।
नवा रायपुर में फिल्म निर्माण और स्टूडियो से संबंधित यूनिट स्थापित की जाएंगी। इसमें ओपन स्ट्रक्चर स्टूडियो, साउंड स्टेज, आउटडोर सेट आदि शामिल होंगे। फिल्मों से संबंधित सभी सुविधाओं को एक जगह पर ही मुहैया कराने का प्लान है। फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए स्टूडियो से लेकर मिक्सिंग-डबिंग और एडिटिंग आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें