Navratri Puja 2024 : नवरात्रि की शुरुआत होने में सिर्फ एक ही दिन बाकी रह गया है। कल यानि ( 3 अक्टूबर, दिन - गुरुवार) से पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा से नवरात्र प्रारंभ होगी। इसे लेकर सभी मंदिरों में धूमधाम तैयारियां चल रही है। वहीं शक्ति पीठों और विख्यात मंदिरों में श्रद्धालुओं के रुकने का भी इंतजाम किया गया है।
नहीं जलेंगे घी के ज्योत
पिछले कुछ दिनों से देशभर में घी को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। एक तरफ जहां दिग्गज नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई मंदिरों में व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बड़े मंदिरों में छोटी सी छोटी चीजों का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। इसे देखते हुए कई मंदिरों में घी के ज्योत जलाने पर रोक लगा दिया गया है।
मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रसाद बवाल के बाद सख्त हुए नियम
बता दें कि कुछ दिनों पहले मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद में बड़ी लापवाही सामने आई थी। इसके बाद से मां बम्लेश्वरी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुरक्षा व पवित्रता पर खास ध्यान रखने लगे है। दरअसल, मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाला इलायची प्रसाद मुस्लिम के पोल्ट्री फार्म में बनाया जा रहा था। इस बड़ी लापवाही के खुलासे के बाद मंदिरों में पवित्रता पर खास ध्यान रखा जा रहा है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें