नक्सलियों के गढ़ ओरछा में ये हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे व्यक्ति, जानिए कहां तक की है पढ़ाई

Naxal Affected Area Orcha Stories : एक ओर जहां बस्तर के कोर इलाकों में रह रहे लोग पिछले कुछ सालों से खेल के जगत में सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक गहरी सच्चाई यह भी है कि बस्तर में आज भी शिक्षित लोगों की भारी कमी है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
naxal affected area orcha educated man 8 passed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxal Affected Area Orcha Stories :  छत्तीसगढ़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने के बाद बस्तर का नारायणपुर जिला इन दिनों सुखिर्यों में  है। इस क्षेत्र में नक्सलियों के आतंक की कई बातें सामने आ रही हैं। नक्सली हिंसा से अगर किसी को भारी नुकसान हो रहा है, तो वह बस्तर संभाग के गांवों में रहने वाले लोग हैं। नक्सलियों ने इस क्षेत्र में एजुकेशन सिस्टम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। नतीजा, बस्तर संभाग में कई गांव ऐसे हैं, जहां के कई ग्रामीणों ने न कभी न कलम पकड़ी न ही किताब देखी। नक्सलियों के साथ पुलिस की जिस जगह मुठभेड़ हुई थी, वहीं पास में एक गांव है गावड़ी। इस गांव के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति हैं कोसरू। उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है और अभी वे क्या करते हैं, आइए आपको बताते हैं विस्तार से।

ओरछा में कितने लोग शिक्षित

नारायणपुर जिले के गुमनाम गांवों में से एक गांव गावड़ी है। यह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की सीमा से लगे ओरछा विकासखंड में आता है। इस गांव के बच्चे आज भी शिक्षा जगत से मीलों दूर हैं। इतना ही नहीं गांव में बिजली तक की सुविधा नहीं है। जिस जमाने में लाेग सूर्य के नजदीक जाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के गावड़ी गांव के लाेगों की आज भी अंधेरे में जिंदगी कट रही है।

इस गांव में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति भी 8वीं पास है। गावड़ी गांव में कोसरू वड्डे सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने 8वीं तक पढ़ाई की है। गावड़ी में एक प्राथमिक विद्यालय है, जहां किसान वड्डे मिड डे मील बनाने का काम करते हैं। पढ़ाई को लेकर गावड़ी गांव के बच्चों का कहना है कि स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं होती। वहीं बरसात के मौसम में तो शिक्षक स्कूल आते ही नहीं।

ये खबर भी पढ़िए... OYO होटल में चल रहा था SEX का धंधा, नेपाल-UP की लड़कियों ने लगाई जिस्म की बोली

शिक्षा के आगे नक्सली हिंसा बना राेड़ा

बच्चों के शिक्षा से दूर रहने का कारण नक्सली हिंसा है। यह गांव नक्सलियों का कोर इलाका है। नक्सली हिंसा के डर से परिजन भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते है। वहीं गांव में सरकार द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं को भी नक्सली नष्ट कर देते है। बस्तर का विकास करने के लिए सरकार द्वारा सड़क निर्माण करवाया जा रहा था। लेकिन, नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी वाहनों में ही आग लगा दी थी। नक्सलियों के इन हरकतों से गांव में नक्सलियों का दहशत और भी ज्यादा बढ़ गया।

 

The Sootr Links 

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Naxal Terror govt school in bastar school in cg school in bastar cg naxal terror नक्सलगढ़ ओरछा bastar naxal terror naxal affected area orcha educated man 8 passed orcha naxal terror Naxal Affected Area Orcha Naxal Affected Area Orcha Stories chhattisgarh naxal terror government school in bastar