नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को मौत के घाट उतारा, भाई की भी ली थी जान

Naxals killed Congress leader : जवानों द्वारा करारा चोट मिलने के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सलियों ने बस्तर में एक बार फिर से दहशत फैला दी है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Naxalites killed Congress leader bijapur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जवानों द्वारा करारा चोट मिलने के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सलियों ने बस्तर में एक बार फिर से दहशत फैला दी है। कुछ दिनों पहले सरपंच की जान लेने के बाद अब नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि नक्सली मृतक कांग्रेस नेता के भाई की भी जान ले चुके हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम... गरज चमक के साथ होगी जोरदार बारिश

बीजापुर में फैली दशहत

नक्सलियों के इस हरकत जिले के लोग डरे-सहमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने इस खूनी वारदात को रविवार देर रात अंजाम दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी को घर से ले जाकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। हत्या से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा...ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 14 की मौत

बीते 24 अक्टूबर 2024 में मृतक नागा के बड़े भाई तिरुपति भंडारी को ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा था। नक्सलियों द्वारा हत्या किए जानें की फिलहाल पुलिस ने पुष्टि नही की है। घटना स्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि महज कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों ने सरपंच की जान ले ली थी।

ये खबर भी पढ़िए...रायपुर में उत्तर प्रदेश के 2 मजदूर जिंदा जले... कंटेनर में लगी भीषण आग

FAQ

कांग्रेस नेता नागा भंडारी की हत्या कैसे की गई?
नागा भंडारी को नक्सलियों ने उनके घर से ले जाकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।
नागा भंडारी के परिवार में पहले भी किसकी हत्या की गई थी?
नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी की भी 24 अक्टूबर 2024 को नक्सलियों द्वारा हत्या की गई थी।
यह घटना किस जिले में हुई और इसका असर क्या है?
यह घटना बीजापुर जिले में हुई है और इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

CONGRESS | Chhattisgarh Congress | बीजापुर के समाचार | बीजापुर नक्सली | बीजापुर नक्सली उत्पात | बीजापुर नक्सली घटना | CG Naxal News | CG Naxal Attack | cg naxal terror

ये खबर भी पढ़िए...Egypt जाकर छत्तीसगढ़ के न्यूरो सर्जन ने की स्पाईन सर्जरी…ये पहले डॉक्टर

cg naxal terror CG Naxal Attack CG Naxal News बीजापुर नक्सली घटना बीजापुर नक्सली उत्पात बीजापुर नक्सली बीजापुर के समाचार बीजापुर बस्तर Chhattisgarh Congress CONGRESS
Advertisment