नक्सलियों की तैयारी, जवानों को मारने जेब में रखते है ‘एकोनाइट’ केमिकल, गर्दन के पास दिखे एक जैसे कटमार्क

नक्सलियों के कब्जे से लैंड माइन में इस्तेमाल होने वाले नाइट्रो ग्लीसरीन (हाईली एक्सप्लोसिव), फ्यूज (स्पार्क करने के लिए), सेल और 1.20 लाख रुपए मिले हैं। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नक्सलियों ने माढ़ी पी थी। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
nl
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए सबसे बड़े नक्सली एनकाउंटर में जो कुछ भी देखा या सुना, उसके बारे में लोग बात करने से हिचक रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि एनकाउंटर के बाद फोर्स ने जिन 29 नक्सलियों के शव बरामद किए, उनमें से 3 नक्सलियों के कपड़ों की जेबों से 3 डिब्बी एकोनाइट केमिकल मिला है। एकोनाइट एक ऐसा जहर है, जिससे घंटों नहीं बल्कि सिर्फ मिनटों में मौत होना तय है ( Naxals PM Report )

अब तक का सबसे बड़ा मुठभेड़

दरअसल बस्तर में 16 अप्रैल को जवानों और नक्सलियों के बीच अब तक का सबसे बड़ा मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि नक्सली हरे, काले और गहरे काले रंग की वर्दी में थे। लेकिन शंकर नाम का नक्सली काली वर्दी में था। नक्सलियों के पास से इंसास, एके 47 और एसएलआर जैसे हथियार बरामद हुए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...CBSE : सीबीएसई देने जा रहा साल में दो बार परीक्षा का मौका, स्टूडेट्स को होगा ये फायदा

पीएम रिपोर्ट में हैरान करने वाले खुलासे

बाद में जवानों ने मारे गए नक्सलियों का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा। इस दौरान डॉक्टरों को नक्सलियों के कपड़ों से ‘एकोनाइट’ नामक जहर मिला। इसके साथ ही बड़ी संख्या में 2 टाइप निडिल (सुईयां) मिली हैं। इसका साफ मकसद है कि अगर गोली से मौत न हो तो केमिकल से जान जाए। वहीं पोस्टमार्टम में डॉक्टरों को नक्सलियों के गले में एक जैसे कट्स नजर आए। नक्सलियों की जेबों से जब्त बंदूक की गोलियों में भी यही केमिकल मिला है। सभी के हाथों में डिजिटल वॉच थी। सबकी टाइमिंग एक थी।

क्या है एकोनाइट ? 

‘एकोनाइट’ जहर से सिर्फ 45 मिनट में ही मौत हो जाती है। एकोनाइट नाम के फूल से यह केमिकल बनता है। इस जहर से इंसान को हार्ट अटैक आता है और उसकी कुछ मिनटों में ही मौत हो जाती है। इससे मौत प्राकृतिक मौत लगती है।

Naxals Naxals PM Report