छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया का हुआ प्रमोशन, BCCI का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनना तय

बीसीसीआई के नए पदाधिकारियों के नाम तय हो गए हैं। दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मिन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया जाना तय है।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
new-bcci-president-minhas-and-joint-secretary-prabhatej-bhatia-chhattisgarh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
छत्तीसगढ़ के लिए एक और गर्व का क्षण है। प्रदेश के प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनना तय है। प्रभतेज भाटिया फिलहाल बीसीसीआई कोषाध्यक्ष रहे हैं, जो पद छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी व्यक्ति को मिला था। अब पुनः उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी जैसी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

ज्वाइंट सेक्रेटरी पद का है विशेष महत्व

बीसीसीआई ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद विशेष महत्व रखता है क्योंकि अंडर-19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के चयन की प्रक्रिया उनके निर्देशन में होती है। भाटिया की नियुक्ति से न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर्ष का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि उनकी अगुवाई में शीघ्र ही छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे।

भाटिया के बीसीसीआई में आने के बाद सीएससीएल कर रही उत्कृष्ट प्रदर्शन

बता दें कि प्रभतेज भाटिया की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और पहली बार मध्य क्षेत्र ने दिलीप ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया।

BCCI की नई टीम में - 

 • अध्यक्ष: श्री मिथुन मन्हास (दिल्ली)
• उपाध्यक्ष: श्री राजीव शुक्ला
• सचिव: श्री सैकिया (असम)
• कोषाध्यक्ष: श्री रघुराम भट
• IPL चेयरमैन: श्री अरुण धूमल

ये भी पढ़ें... BCCI में प्रभतेज सिंह का प्रमोशन, ऋद्धिमान साहा केस में थे जांचकर्ता

BCCI में काउंसलर रहे हैं भाटिया

प्रभतेज सिंह भाटिया 2019 में बीसीसीआई में काउंसलर रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ को दो बार अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी का अवसर मिला। इसके अलावा, भाटिया पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्विरोध अध्यक्ष भी चुने जा चुके हैं। काउंसलर रहते हुए भाटिया ने कहा था कि वह छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देशभर में क्रिकेट और क्रिकेटरों की प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे। 

युवा नेतृत्व में छत्तीसगढ़ क्रिकेट को नई पहचान

1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। क्रिकेट के प्रति जुनून और राज्य क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं।  

प्रभतेज सिंह भाटिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला से पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया। उनके शैक्षिक और नेतृत्व कौशल ने उन्हें क्रिकेट प्रशासन में एक प्रभावी व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है।  

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) की बात करें तो इसे 2008 में बीसीसीआई की एसोसिएट मेंबरशिप प्राप्त हुई थी। इसके बाद लगातार प्रयासों और बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 2016 में संघ को बीसीसीआई का पूर्ण सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ क्रिकेट के विकास और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मील का पत्थर साबित हुई है।

ये भी पढ़ें... प्रभतेज सिंह भाटिया ने संभाला BCCI का कोषाध्यक्ष पद, सचिव बने सैकिया

जान लें BCCI सदस्यों की नई टीम

अनुभवी प्रशासकों और बोर्ड सदस्यों की एक अनौपचारिक बैठक में कुछ महत्वपूर्ण नामों पर सहमति बनी। जम्मू क्रिकेट संघ से जुड़े मिथुन मिन्हास को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय लिया गया और राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष पद पर बने रहने की स्वीकृति दी गई। 

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बनने की संभावना है, क्योंकि उनका केएससीए कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। देवजीत सैकिया सचिव बने रहेंगे, जबकि प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया जाएगा। आईपीएल चेयरमैन के रूप में अरुण सिंह धूमल की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारियां

इस बार बीसीसीआई में खिलाड़ियों को भी प्रमुख भूमिकाएं दी गई हैं। पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा को राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति में शामिल किया गया है, जहां वे एस शरत की जगह लेंगे। शरत को जूनियर चयन समिति का चेयरमैन बनाया जाएगा, जबकि पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह को सुब्रतो बनर्जी की जगह चयन समिति में शामिल किया गया है।

be indian-buy indian
Photograph: (the sootr)

छत्तीसगढ़ मिथुन मिन्हास प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई बीसीसीआई अध्यक्ष बीसीसीआई कोषाध्यक्ष
Advertisment