देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया है। रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में दोनों को निर्विरोध चुना गया। इन दोनों ने पिछले सप्ताह अपना नामांकन दाखिल किया था और किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।
दिसंबर में सैकिया ने पूर्व सचिव जय शाह की जगह BCCI सचिव का कार्यभार कर संभाला था। उन्हें अंतरिम सचिव बनाया गया था, क्योंकि जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चेयरमैन नियुक्त किया गया था और उन्होंने बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ दिया था। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने मीटिंग के बाद ये बताया कि आईपीएल-2025 की शुरुआत 23 मार्च से शुरू होगी।
देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI में संभालेंगे बड़े पद
देवजीत सैकिया बने अंतरिम सचिव
देवजीत सैकिया 6 दिसंबर को ही बीसीसीआई का अंतरिम सचिव बनाए गए थे। वह असम क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं। उन्होंने जय शाह का स्थान लिया। पहले खबरें थीं कि अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली का नाम सामने आया है, लेकिन लेकिन अंत में सैकिया का नाम आगे आया।
छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया संभालेंगे BCCI का खजाना, बनेंगे कोषाध्यक्ष
प्रभतेज भाटिया ने संभाला कोषाध्यक्ष का पद
बता दें प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ से जुड़े हैं। अब वह आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे। वे आशीष शेलार अब महाराष्ट्र सरकार से जुड़ गए हैं। नियमों के अनुसार, केंद्र या राज्य सरकार के मंत्री BCCI का हिस्सा नहीं हो सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें