छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया संभालेंगे BCCI का खजाना, बनेंगे कोषाध्यक्ष

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया और कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रभतेज भाटिया ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। दोनों ही अपनी भूमिकाओं के लिए इकलौते उम्मीदवार हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
prabhtej singh bhatia BCCI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया का बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन शनिवार शाम 4 बजे तक स्वीकार किए गए थे। इस दौरान केवल प्रभतेज भाटिया ने इस पद के लिए नामांकन भरा। भाटिया के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने दावेदारी पेश नहीं की, जिससे उनका चयन तय माना जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा 12 जनवरी को की जाएगी। यह पहली बार होगा जब बीसीसीआई में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व होगा।

आपको बता दें कि प्रभतेज भाटिया ने जिस कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है, वो आशीष शेलार द्वारा पद छोड़े जाने के बाद खाली हुआ था। शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं बीसीसीआई के सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया ने नामांकन दाखिल किया। दोनों ही अपनी भूमिकाओं के लिए इकलौते उम्मीदवार हैं।

रमन सरकार में स्पेशल पुलिस ऑफिसर बना था 10वीं फेल सुरेश चंद्राकर

BCCI में काउंसलर रहे हैं भाटिया 

प्रभतेज सिंह भाटिया 2019 में बीसीसीआई में काउंसलर के रूप में कार्यरत थे। उनके कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ को दो बार अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी का अवसर मिला। इसके अलावा, भाटिया पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्विरोध अध्यक्ष भी चुने जा चुके हैं। काउंसलर रहते हुए भाटिया ने कहा था कि वह छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देशभर में क्रिकेट और क्रिकेटरों की प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे। 

युवा नेतृत्व में छत्तीसगढ़ क्रिकेट को नई पहचान

1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। क्रिकेट के प्रति जुनून और राज्य क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं।  

प्रभतेज सिंह भाटिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला से पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया। उनके शैक्षिक और नेतृत्व कौशल ने उन्हें क्रिकेट प्रशासन में एक प्रभावी व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है।  

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) की बात करें तो इसे 2008 में बीसीसीआई की एसोसिएट मेंबरशिप प्राप्त हुई थी। इसके बाद लगातार प्रयासों और बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 2016 में संघ को बीसीसीआई का पूर्ण सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ क्रिकेट के विकास और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मील का पत्थर साबित हुई है।

जय शाह के बाद अंतरिम सचिव बने सैकिया  

देवजीत सैकिया एक दिसंबर से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव का दायित्व निभा रहे हैं। यह पद तब खाली हुआ जब जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बने। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बोनी ने सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नियुक्त किया था।  

ICC की मीटिंग में फैसला: भारत-पाक नहीं खेलेंगे एक-दूसरे की जमीं पर मैच

चुनाव प्रक्रिया और नामांकन की स्थिति

बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन आवेदन शनिवार शाम 4 बजे तक जमा किए जा सकते थे। सैकिया और भाटिया ने समयसीमा के अंदर अपने नामांकन दाखिल किए।  

नए कोषाध्यक्ष के लिए मांगे गए थे आवेदन

पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद संभालने के लिए बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया। इसके बाद बोर्ड ने नए कोषाध्यक्ष के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जिसमें प्रभतेज भाटिया इकलौते उम्मीदवार रहे।  

FAQ

1. कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?
प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के प्रमुख उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं।
2. प्रभतेज सिंह भाटिया का बीसीसीआई में क्या योगदान है?
भाटिया 2019 से बीसीसीआई में काउंसलर के रूप में कार्यरत हैं और उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने दो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की।
3. कोषाध्यक्ष पद के लिए और कौन उम्मीदवार थे?
कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल प्रभतेज सिंह भाटिया ने नामांकन दाखिल किया, जिससे उनका चयन तय है।
4. आशीष शेलार ने कोषाध्यक्ष पद क्यों छोड़ा?
आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद संभालने के लिए बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष पद छोड़ा।
5. बीसीसीआई के सचिव पद के लिए किसने नामांकन किया?
बीसीसीआई के सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया ने नामांकन दाखिल किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News National News CG News BCCI जय शाह bcci news बीसीसीआई न्यूज hindi news देवजीत सैकिया प्रभतेज सिंह भाटिया