जल जीवन मिशन के लिए नई गाइड लाइन जारी...अब नहीं मिलेगा भुगतान

Jal Jeevan Mission : जल जीवन मिशन के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है। मिशन संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की तरफ से जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
New guidelines issued for Jal Jeevan Mission farmers not get payment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जल जीवन मिशन के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है। मिशन संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की तरफ से जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी एकल ग्राम योजना में रेट्रोफिटिंग, एकल, सोलर समूह जल प्रदाय योजना में अब तभी भुगतान होगा जब योजना के पूरे काम हो जाएंगे और पंचायत से इसका प्रमाणीकरण होने के बाद काम पंचायतों को हैंडओवर कर दिए जाएंगे। 

इसके अलावा 31 मार्च 2025 तक जिन योजनाओं में स्त्रोत नहीं मिले हैं उन्हें पहचान कर राज्य शासन की उच्च समिति के सामने प्रस्तुत किया जाना है। उनमें स्रोत्र मिलने तक किसी भी तरह की राशि खर्च नहीं करने को कहा गया है। 1 अप्रैल 2025 से स्त्रोत संबंधी काम व उन पर खर्च राज्य स्तरीय समिति की मंजूरी के बाद ही होगी।

यह खबर भी पढ़ें...डीएसपी के खिलाफ रेप केस दर्ज , कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

कई भुगतान पर लग सकती है रोक 

गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर अधूरे काम और बोर फेल के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। नई गाइडलाइन आने के बाद ऐसे काम के भुगतान को लेकर जेजेएम का काम करने वाले कट्रिक्टरों के बीच हड़कंप की स्थिति है।

यह खबर भी पढ़ें...पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा

FAQ

जल जीवन मिशन की नई गाइडलाइन के अनुसार, भुगतान कब किया जाएगा?
जल जीवन मिशन की नई गाइडलाइन के अनुसार, भुगतान तब किया जाएगा जब योजना के पूरे काम हो जाएंगे और पंचायत से इसका प्रमाणीकरण प्राप्त कर काम पंचायतों को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
31 मार्च 2025 तक किन योजनाओं की पहचान की जानी है?
31 मार्च 2025 तक उन योजनाओं की पहचान की जानी है, जिनमें स्त्रोत नहीं मिले हैं। इन्हें राज्य शासन की उच्च समिति के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, और स्रोत्र मिलने तक कोई राशि खर्च नहीं की जाएगी।
नई गाइडलाइन के अनुसार, अधूरे काम और बोर फेल के भुगतान पर क्या रोक लगी है?
नई गाइडलाइन के अनुसार, अधूरे काम और बोर फेल के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

यह खबर भी पढ़ें...

महादेव सट्टा एप केस में उलझे बघेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर क्या बोल गए

CG Breaking : डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित 11 अफसरों के ट्रांसफर

chhattisgarh news in hindi | जल जीवन मिशन योजना | Jal Jeevan Mission | Jal Jeevan Mission Scheme | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news update | cg news today | chhattisgarh news live | chhattisgarh news in hindi | Chhattisgarh ne

ws today

जल जीवन मिशन जल जीवन मिशन योजना Jal Jeevan Mission Jal Jeevan Mission Scheme CG News cg news hindi cg news in hindi cg news update cg news today chhattisgarh news live chhattisgarh news in hindi Chhattisgarh news today