NIA arrested Naxals arms suppliers : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। केंद्र की एजेंसी NIA ने नक्सलियों के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एनआईए की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश यानी यूपी में की गई है।
प्रयागराज से पकड़े सप्लायर
नक्सलवाद के खिलाफ NIA लगातार कार्रवाई कर रही है। एनआईए ने नक्सलियों को हथियार एवं गोला-बारूद सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। इनमें सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद का नाम शामिल है। ये दोनों ही आरोपी छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सली संगठन CPI ( माओवादी ) को उत्तर प्रदेश से हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करते थे।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में विधायकों का भत्ता हुआ डबल
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में पहली बार 4 आरोपियों की गिरफ्तारी पिछले साल 2023 की जनवरी में हुई थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से स्थानीय पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था। एनआईए ने इस केस को जनवरी में जांच के लिए लिया है। एनआईए ने अपनी जांच के दौरान पाया की यूपी के सुधीर और सूरज छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं।
इसके बाद एनआईए ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए का कहना है कि ये दोनों ही आरोपी नक्सलियों के नियमित संपर्क में थे।
31 नक्सलियों को मार गिराया था
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार मुहिम चल रही है। छत्तीसगढ़ में पुलिस फोर्स ने बस्तर संभाग के नारायणपुर-दंतेवाड़ा में पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई की थी। फोर्स की इस कार्रवाई में 31 नक्सली मारे गए थे। इसमें उसके शीर्ष कैडर के नेता भी शामिल थे।
नक्सलियों के खिलाफ फोर्स की ये अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। इससे पहले फोस ने 29 नक्सलियों को मारने में सफलता हासिल की थी। एनआईए की इस कार्रवाई से नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई रोकी जा सकेगी।
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें