RAIPUR. CG में नए विभाग का गठन किया गया है। राज्य में अब तक कुल 57 विभाग थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 58 हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नए विभाग का गठन किया है। वहीं राज्य सरकार ने राज्य सरकार ने आज जिला चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के सीएमएचओ (CMHO) का तबादला कर दिया है।
नए विभाग का नाम सुशासन एवं अभिसरण
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 57 विभाग थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 58 हो गई है। नए विभाग का नाम सुशासन एवं अभिसरण रखा गया है। यह राज्य सरकार का 58वां विभाग है। नए विभाग को लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि इसी महीने कैबिनेट की बैठक में इस नए विभाग के गठन का फैसला किया गया था। मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत को इस विभाग का पहला सचिव बनाया गया है।
ये काम करेगा नया विभाग
छत्तीसगढ़ में सरकार ने एक नए विभाग का गठन किया है। राज्य में अब तक कुल 57 विभाग थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 58 हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नए विभाग का गठन किया है। नए विभाग का नाम सुशासन एवं अभिसरण रखा गया है। यह राज्य सरकार का 58वां विभाग है। नए विभाग को लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि इसी महीने कैबिनेट की बैठक में इस नए विभाग के गठन का फैसला किया गया था। मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत को इस विभाग का पहला सचिव बनाया गया है।
17 जिलों के सीएमएचओ का तबादला
राज्य सरकार ने आज जिला चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के सीएमएचओ का तबादला किया है। इनमें कोरिया, राजनांदगांव, जशपुर, बीजापुर, बिलासपुर, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, गरियाबंद, बालोग, रायगढ़, सुकमा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बेमेतरा, जिला शामिल है।