NSUI महासचिव ने हेड कॉन्स्टेबल शेख के परिवार को तलवार से काटा

NSUI General Secretary Killed Head Constable Sheikh's Wife And Daughter : सूरजपुर में डबल मर्डर की घटना ने सियासी गलियारे को हिलाकर रख दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
NSUI general secretary kiled head constable Sheikhs family surajpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NSUI General Secretary Killed Head Constable Sheikh's Wife And Daughter : सूरजपुर में सोमवार को बड़ी घटना सामने आई है। डबल मर्डर की इस घटना ने सियासी गलियारे को हिलाकर रख दिया है। दरअसल आज सुबह प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की लाश घर से पांच किलोमीटर दूर मिली, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।

हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला हाथ से निकल चुका था और लोग में आक्रोश भर चुका था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी एनएसयूआई का जिला महासचिव है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ आरोपी की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।

ये खबर भी पढ़िए... लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर आया रायपुर, इन पर की थी फायरिंग

एनएसयूआई महासचिव है आरोपी

सूरजपुर एनएसयूआई महासचिव कुलदीप साहू आदतन अपराधी है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है। इसी इलाके में प्रधान आरक्षक तालिब शेख का परिवार रहता है। रविवार देर रात कुछ बदमाशों में प्रधान आरक्षक की पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख का अपहरण कर लिया और दोनों की हत्या कर दी। दोनों के शव घर से 5 किमी दूर एक खेत से बरामद किया गया हैं। 

Surajpur Double Murder Case

बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Surajpur Double Murder Case double murder case Murder Case Crime news The sootr crime news surajpur crime news छत्तीसगढ़ chhattisgarh murder case surajpur chhattisgarh crime news cg murder case cg crime news double murder