छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गंभीर मामला सामने आया है। डिप्टी कमिश्नर की आईडी से उनके बेटे पर युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है। मामले में पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि, एफआईआर और जांच हाेने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नहीं हो रही कार्रवाई
परिजनों के मुताबिक, आरोपी की मां ज्योति सिंह डिप्टी कमिश्नर और पिता भगवान सिंह प्रिंसिपल हैं। माता-पिता के बड़े पद में होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले में परिजनों ने रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह से भी सात दिन पहले शिकायत की थी।
सोशल मीडिया ग्रुप में अश्लील फोटो वायरल
पीड़िता के मामा ने जानकारी दी कि, सोशल मीडिया ग्रुप पर एक आईडी से भांजी की अश्लील फोटो वायरल किया गया। साइबर सेल में मामले की शिकायत की गई। इसके बाद 29 अगस्त को रिपोर्ट आया। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि ये आईडी रायपुर के डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह की है।
थाने के चक्कर काट रहे थे परिजन
परिजनों ने जानकारी दी कि, युवक ने फोटो वायरल करने के अपने पिता के मोबाइल का इस्तेमाल किया था। इसके बाद शिकायत के लिए जब परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया। परिजन दो-तीन दिनों तक टिकरापारा थाने के चक्कर काट रहे थे।
ये खबर भी पढ़िए... CGPSC अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले... अब इंटरव्यू 150 नहीं 100 अंक का होगा
FIR दर्ज हुई तो मांगी माफी
परिजनों ने बताया कि, जब 4 सितंबर को एफआईआर दर्ज हुई तो ज्योति सिंह और भगवान सिंह दोनों पुलिस थाने पहुंचे। दोनों हमसे माफी मांगने लगे। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके बेटे ने उनकी आईडी से ये फोटो पोस्ट की है। दोनों ने परिजनों को अपने बेटे को साइको बताया था।
पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। वह अपने बेटे की हरकतों को स्वीकार करते हुए भी उसे साइको बता रहे हैं। इसके अलावा इस हरकत से शर्मिंदा होने की बात कह रहे हैं। इस दौरान थाने के पुलिस अफसर आरोपी पक्ष का सपोर्ट कर रहे है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें