नशे में ड्यूटी कर रहे थे अफसर, कार्रवाई के दौरान लड़खड़ा रहे थे पैर

देर रात आबकारी अधिकारी की टीम अवैध शराब पकड़ने निकले थे। लेकिन, अफसर खुद ही नशे में धुत नजर आए। कार्रवाई के दौरान अफसरों के कदम लड़खड़ा रहे थे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Officers came out drunk catch illegal liquor sarguja
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से अजीब-गरीब मामला सामने आया है। देर रात आबकारी अधिकारी की टीम अवैध शराब पकड़ने निकले थे। लेकिन, अफसर खुद ही नशे में धुत नजर आए। जब अफसर कार्रवाई कर रहे थे, उस दौरान अफसरों के कदम लड़खड़ा रहे थे। बताया जा रहा है कि, आबकारी अधिकारियों ने पहले गाड़ी में शराब पी। इसके बाद दफ्तर पहुंचे। 


अधिकारियों का वीडियो वायरल 

इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षक, आरक्षक और चालक नजर आ रहे हैं। एक कर्मचारी वर्दी पहने भी दिखे। अवैध शराब पकड़ने वाले खुद शराब पीकर शहर में घूमते रहे। वे अधिकारियों के हॉस्टल के पास पहुंचे, तो गाड़ी से उतरने की हालत में भी नहीं थे। 

इस मामले में आबकारी उड़नदस्ता दल के प्रभारी विजय सेन शर्मा को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बाकी आबकारी अधिकारियों से भी कोई जवाब नहीं मिला। 

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में रावण का पुतला जलाने पर हो गई एफआईआर दर्ज , जानें वजह


अफसर कर रहे थे अवैध वसूली

बता दें कि, इससे पहले भी आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल की अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें लोगों ने आबकारी उड़नदस्ते पर शराब बेचने वालों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था। फिलहाल आबकारी अधिकारी वायरल वीडियो को लेकर कोई भी जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं इस वायरल वीडियो से जिले में हड़कंप मच गया है।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News CG News Sarguja News Chhattisgarh News News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi Sarguja cg news update cg news hindi cg news today