अब सिर्फ नेशनल- इंटरनेशनल खिलाड़ियों को मिलेगी स्पोर्ट्स कोटे की सरकारी नौकरी

छत्तीसगढ़ में साय सरकार स्पोर्ट्स कोटे की सरकारी नौकरियां फिर शुरू करने वाली है। साय सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ी नियम में बदलाव करने के बाद इसे बहाल करने वाली है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
CG स्पोर्ट्स कोटे की नौकरियां होगी बहाल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Sports Quota Jobs : छत्तीसगढ़ में साय सरकार स्पोर्ट्स कोटे की सरकारी नौकरियां फिर शुरू करने वाली है। पिछले पांच साल से यह बंद थी जिसे अब फिर शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार साय सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ी नियम में बदलाव करने के बाद स्पोर्ट्स कोटे की सरकारी नौकरियां बहाल करेगी। 

ये खबर पढ़िए ...छत्तीसगढ़ में जाम हुए 2000 के नोट, खोजेंगे सेंट्रल GST- IT के अधिकारी

भूपेश सरकार ने विवि स्तर के खेलों को बनाया पात्र 

दरअसल, भूपेश सरकार में नेशनल, इंटरनेशनल खिलाड़ियों के अलावा विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों को भी सरकारी नौकरी के लिए पात्र बना दिया गया था। इससे खिलाड़ियों की संख्या अधिक हो गई थी। अब साय सरकार इस नियम में बदलाव के लिए समिति बनाने जा रही है।  

बताया जा रहा है कि, साय सरकार द्वारा बनाई गई समिति में विश्वविद्यालय के सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी मिलने के प्रावधान को खत्म किया जाएगा। सिर्फ नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को ही उत्कृष्ट का सर्टिफिकेट मिलेगा। 

ये खबर पढ़िए ...आदिवासी छात्र की हत्या पर बोले दीपक बैज- आदिवासी सीएम के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं

विधानसभा में भी उठा मुद्दा

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी देने का मुद्दा उठाया गया था। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने पूछा था कि क्या उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी देने की कार्रवाई की जाएगी। खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा था- भूपेश सरकार के पांच सालों में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई, न कोई अलंकरण समारोह हुआ, न उन्हें नौकरी दी गई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम विष्णुदेव साय सरकारी नौकरी भूपेश सरकार CM Vishnu Deo Sai CG Sports Quota Jobs स्पोर्ट्स कोटा