ट्रक में लोहे की पाइप के अंदर छिपाकर कर रहे थे अफीम की तस्करी,गिरफ्तार

बिलासपुर जिले में अफीम के तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा गया है। तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने अफीम की तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Opium smuggled hiding inside iron pipes in truck bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अफीम के तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा गया है। तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने अफीम की तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने लाखों की कीमत का अफीम जब्त किया है। 

अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए


शातिर तस्कर ऐसे कर रहे थे सप्लाई

जब अफीम की तस्करी का खुलासा हुआ तो पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा यह जानकारी मिली थी कि एक ट्रक में झारखंड से महाराष्ट्र के लिए अफीम की सप्लाई की जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। इसके बाद पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

आ गए स्वेटर पहनने के दिन..72 घंटे बाद छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

लाखों का अफीम जब्त

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि एक ट्रक में लोहे की पाइप में अफीम के कुछ पैकेट्स हैं। यह देखकर पुलिस भी सकते में आ गई।  इस मामले में पंजाब के अमृतसर निवासी आरोपी नवनूर सिंह (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 2 किलोग्राम अफीम भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दो किलो अफीम की कुल अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए है।

छत्तीसगढ़ में डॉक्टर दे रहे इस्तीफा, 20 ने एक साथ छोड़ी सरकारी नौकरी

90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत

bilaspur crime news in hindi Crime news The sootr crime news bilaspur crime news छत्तीसगढ़ chhattisgarh crime news बिलासपुर में अफीम की तस्करी अफीम की तस्करी crime news today बिलासपुर