छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश में किसानों के सामने नया संकट आ खड़ा हुआ है। उन्हें पता ही नहीं है कि पैदावार बढ़ाने के लिए वो जिस खाद का उपयोग कर रहे हैं, वह न केवल नकली बल्कि उनकी जमीन को बंजर भी कर रहा है। उनकी लहलहाती धान की फसल खाद ड़ालने के बाद जब पीली पड़ने लगी तब उन्हें कान खड़े हुए। द सूत्र ने जब मामले की पड़ताल की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई।
दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप
खाद के नाम पर किसानों के साथ ठगी
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके के भोलेभाले आदिवासी किसानों को बड़े पैमाने पर ठगा जा रहा है। ये ठगी हो रही खाद के नाम पर। दरअसल, छत्तीसगढ़ में ये धान की फसल का है। आदिवासी किसानों ने धान की फसल के लिए बाजार से पोटाश खाद खरीदा। इसके 50 किलो के बैग की बाजार में कीमत 1300 रुपए है। किसानों को 1300 खर्च करने के बाद खाद नहीं, बल्कि नमक मिला।
MPPSC का काम बढ़ा | नवंबर महीने में 3 इंटरव्यू 3 बड़े रिजल्ट घोषित करेगा आयोग
ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार बस्तर के किसनों की जब लहलहाती धान की फसल खाद डालने के बाद बढ़ने की जगह सूखने लगी तो उन्होंने कृषि विभाग में संपर्क किया। कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने जब मामले की पड़ताल की तो पता चला किसानों को बेचा गया खाद नकली है। इसकी शिकायत पुलिस दर्ज कराई गई।
इसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि राजस्थान से पोटाश खाद की सप्लाई छत्तीसगढ़ में हो रही है। इस बीच राजस्थान से पोटाश खाद लेकर आया एक ट्रक पुलिस की पकड़ में आया। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वे राजस्थान की एक फैक्ट्री से माल लेकर आ रहे हैं। ड्राइवर से मिले इनपुट के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई को गोपनीय रखते हुए राजस्थान में दबिश दी। राजस्थान के गंगापुर इलाके में नमक से खाद बनाने की फैक्ट्री चल रही थी।
ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार
ऐसे बन रही थी खड़े नमक से खाद
आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस जांच करने राजस्थान के नावा में नमक फैक्ट्री श्री जैन केम फूड पहुंची। यहां जांच में पता चला कि फैक्ट्री में 90 रुपए में 50 किलो खड़े नमक में पोटेशियम कार्बोनेट केमिकल मिलाकर उसे पोटाश खाद बताकर व्यापारियों को 650 रुपए प्रति बोरी बेचा जाता था। इस नकली खाद को व्यापारी 1300 रुपए प्रति बोरी की दर से किसानों को बेचते थे। यह गोरखधंधा पिछले तीन साल से चल रहा था।
देशभर में करते थे सप्लाई
आरोपी ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस सीजन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान से सटे प्रदेशों में 80 ट्रक से ज्यादा सप्लाई की है।
छत्तीसगढ़ में जहां से गुजरे राम, वहां आदिवासी जलाते हैं दीपक
गिरोह में किसका क्या रोल
विनोद जैन, विनय जैन, उपकार जैन_ नकली खाद बनाने वाली नमक फैक्ट्री के मालिक
दौलत सिंह_व्यापारियों के माध्यम से नकली खाद व्यापारियों तक पहुंचाने वाला ट्रांसपोर्टर
उस्मान खान _नकली खाद पहुंचाने वाला ट्रक मालिक
CG News | भगवा झंडे के सहारे ईसाइयत का प्रचार, फिर सुलगी धर्मांतरण की आग