Fire Incident In Kanker : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सुभाष वार्ड में दीपावली की चहल-पहल के बीच एक हादसा हो गया, जब पटाखों के कारण एक घर और दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में चैंबर ऑफ कॉमर्स कांकेर के सदस्य सुनील पटेल के घर के सामने पटाखे फोड़े जा रहे थे, जिससे एक रॉकेट उड़कर बर्तन की दुकान में जा घुसा और तुरंत आग भड़क उठी। घटना के वक्त दुकान में किसी का ध्यान नहीं गया और आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप ले लिया। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
रमन सरकार में 2 बार कांग्रेस दे चुकी मात, इस बार किसकी हो सकती है जीत
🔴 Sootrdhar Live | पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी... हजारों भर्तियों का रास्ता साफ |
दस से अधिक गैस सिलेंड हुए ब्लास्ट
घटना के समय मकान में दस से अधिक गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे आग का खतरा और बढ़ गया। विस्फोट के डर से आसपास के लोग अपने परिवारों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम करीब एक घंटे बाद पहुंची, लेकिन तब तक आग ने दुकान और मकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है, लेकिन इस देरी के कारण आगजनी ने कई लोगों को संकट में डाल दिया है।
ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार
CG News | भगवा झंडे के सहारे ईसाइयत का प्रचार, फिर सुलगी धर्मांतरण की आग