पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी: छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को मिले 553 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। देशभर के 9.26 करोड़ पात्र किसानों के खातों में कुल 18,000 करोड़ रूपए की राशि सीधे ट्रांसफर की गई।

author-image
Harrison Masih
New Update
pm-kisan-samman-nidhi-20th-installment-rs553-crore-CG-farmers the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को आज बड़ी राहत मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए 18,000 करोड़ रूपए की राशि 9.26 करोड़ पात्र किसानों के खातों में ट्रांसफर की।

छत्तीसगढ़ के लिए भी यह दिन ऐतिहासिक रहा। राज्य के 25 लाख 47 हजार किसानों को 553.34 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ के किसानों को 9765.26 करोड़ रूपए की राशि मिल चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें... पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म, प्रधानमंत्री ने जारी की राशि, ऐसे करें चेक

रायपुर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन

इस अवसर पर रायपुर के महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सभागार में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री तोखन साहू, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायकों और अधिकारियों ने भी शिरकत की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा "प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत का किसान आत्मनिर्भर बने और उसकी आय दोगुनी हो। पीएम किसान सम्मान निधि योजना इसी सोच की देन है।"

ये खबर भी पढ़ें... पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आने वाली है, CG के इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा

केंद्रीय मंत्री का बयान

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ के किसान लगातार लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 3 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि देशभर के किसानों को मिल चुकी है।

किसानों की जुबानी

सम्मेलन में लाभान्वित किसानों ने मंच पर आकर बताया कि कैसे इस योजना से उन्हें बीज, खाद और अन्य कृषि उपकरण खरीदने में मदद मिली। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों और सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें... बुजुर्ग किसान ऐसे ले सकते हैं PM किसान मानधन योजना से 3000 की पेंशन

20वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अगस्त 2025 को योजना की 20वीं किस्त जारी की, जिससे देशभर के किसानों को आर्थिक मदद मिली।

18,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर
इस बार लगभग 9.26 करोड़ किसानों के खातों में ₹18,000 करोड़ की राशि सीधे DBT के माध्यम से भेजी गई।

छत्तीसगढ़ के किसानों को मिला लाभ
छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख किसानों को ₹553.34 करोड़ की सहायता प्राप्त हुई।

रायपुर में राज्य स्तरीय सम्मेलन
रायपुर के महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।

हर 4 महीने में ₹2000 की किस्त
योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर 4 महीने में ₹2000 (सालाना ₹6000) की सहायता दी जाती है।

पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त

ये खबर भी पढ़ें... खरीफ फसल बीमा का सर्वर खराब... हजारों किसान परेशान

योजना का लाभ कैसे मिलता है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को सालाना 6,000 रूपए, तीन किस्तों में दिए जाते हैं। हर चार महीने में 2,000 रूपए की यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे खातों में जमा होती है।

FAQ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) भारत सरकार की एक केंद्रीय योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे खेती से जुड़ी जरूरतें आसानी से पूरी कर सकें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त कब जारी हुई?
इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर चार महीने में ₹2000, यानी सालाना ₹6000 की वित्तीय सहायता सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कौन पात्र होता है?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वे किसान पात्र होते हैं जिनके पास खुद के नाम कृषि योग्य भूमि हो (राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज)। वे छोटे और सीमांत किसान हो सकते हैं या सभी श्रेणियों के किसान, यदि उनका नाम भूमि रिकॉर्ड में दर्ज है। किसान भारत का नागरिक होना चाहिए। उनके पास वैध आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Kisan Samman Nidhi प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त