PM मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, अटल बिहारी की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

छत्तीसगढ़ का इतिहास आज नई ऊंचाई पर पहुंचा, प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया और अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। रोड शो में जनसैलाब उमड़ा, पूरा शहर उत्सव में डूबा रहा।

author-image
Harrison Masih
New Update
pm-modi-cg-assembly-inauguration-atal-bihari-vajpayee-statue the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का दिन यादगार बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राज्य स्थापना दिवस (Rajyotsav 2025) के अवसर पर एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

नवा रायपुर में विधानसभा भवन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बने नए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। यह भवन आधुनिक तकनीक और भारतीय स्थापत्य शैली का संगम है। भवन में 500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम और 100 सीटों वाला सेंट्रल हॉल बनाया गया है। इसके अलावा भवन को डिजिटल और पेपरलेस सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे यह देश की कुछ गिनी-चुनी ‘स्मार्ट विधानसभाओं’ में शामिल हो गया है।

अटल जी की प्रतिमा का अनावरण

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा - “अटल जी का छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने राज्य का गठन किया, आज उसी भूमि पर उनके आदर्शों को समर्पित यह प्रतिमा स्थापित हो रही है।”

प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को सुशासन, दूरदृष्टि और देशभक्ति का प्रतीक बनकर प्रेरित करती रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... CG Foundation Day: कैलाश खेर, आदित्य नारायण चलाएंगे सुरों का जादू, छत्तीसगढ़ के कलाकार बिखेरेंगे मनमोहक छटा

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालयों में होगा राज्योत्सव,मंत्री,सांसद और विधायक होंगे चीफ गेस्ट

unveiled a grand statue of Atal Bihari Vajpayee

रोड शो में उमड़ा जनसागर

एयरपोर्ट से लेकर ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति शिखर भवन तक प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो हुआ। सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखी। लोगों ने बैनर-पोस्टर लहराए, ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए और हाथ हिलाकर स्वागत किया। पूरा रायपुर उत्सव के रंग में डूबा नजर आया (PM Modi In Raipur)।

PM Modi road show

‘दिल की बात’ कार्यक्रम में बच्चों से संवाद

एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में आयोजित ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने हृदय रोग से पीड़ित 2500 बच्चों, जिनका अस्पताल में सफल इलाज हुआ था, से भावनात्मक संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा - “इन बच्चों की मुस्कान ही भारत का भविष्य है, और यह अस्पताल करुणा और सेवा का अद्भुत उदाहरण है।”

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: रजत जयंती समारोह की तैयारी पूरी,एयर शो के साथ होगी भव्य आतिशबाजी

ये खबर भी पढ़ें... प्रधानमंत्री मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ, पांच दिन चलेगा उत्सव

ब्रह्माकुमारी के शांति शिखर भवन का लोकार्पण

इसके बाद प्रधानमंत्री ने ‘ब्रह्माकुमारी संस्थान’ के नवनिर्मित शांति शिखर रिट्रीट सेंटर ‘एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का लोकार्पण किया। उन्होंने इसे “आध्यात्मिकता और सेवा की भूमि पर शांति और सकारात्मकता का केंद्र” बताया।

image-62

14,260 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को 14,260 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। इनमें सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा - “छत्तीसगढ़ सिर्फ खनिजों का नहीं, बल्कि संभावनाओं का राज्य है। यहां की ऊर्जा, युवा शक्ति और संस्कृति देश के विकास की धुरी है।”

PM Modi In Raipur CG Foundation Day छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Advertisment