छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: रजत जयंती समारोह की तैयारी पूरी,एयर शो के साथ होगी भव्य आतिशबाजी

छत्तीसगढ़ अपने 25वें स्थापना दिवस पर इतिहास रचने जा रहा है। नवा रायपुर में पांच दिवसीय रजत राज्योत्सव में संस्कृति, तकनीक और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-rajyotsav-2025-silver-jubilee-celebration-naya-raipur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ इस साल अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस मौके पर राज्य सरकार रजत राज्योत्सव को भव्य रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। राजधानी नवा रायपुर में 1 नवंबर से पांच दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत होगी। इस आयोजन को ऐतिहासिक और आधुनिक दोनों स्वरूप देने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

राज्योत्सव की थीम – 'नई सोच, नया छत्तीसगढ़'

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 "नई सोच, नया छत्तीसगढ़" थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य के डिजिटल, सांस्कृतिक और विकासशील स्वरूप को दर्शाया जाएगा। यहां देश-विदेश के कलाकारों की प्रस्तुतियां, भारतीय वायुसेना का सूर्यकिरण एयर शो, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों के स्टॉल और डिजिटल एक्सपीरियंस जोन जैसे कई आकर्षण रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर भारतीय वायुसेना करेगी अद्भुत प्रदर्शन, पहली बार होगा एरोबेटिक शो

ये खबर भी पढ़ें... राज्योत्सव के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, नए विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण, पांच कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा आकर्षण का केंद्र

इस आयोजन के दौरान देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय भी शुरू किया जाएगा। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ के जननायकों, परंपराओं और वीरता की कहानियों को वर्चुअल रियलिटी (VR) और आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करेगा। इसमें ऐसे एआई कैमरे लगाए गए हैं जो आगंतुकों की आदिवासी वेशभूषा में स्वतः तस्वीर खींचते हैं।

सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था भी सशक्त

राज्योत्सव स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं —

  • 40 हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
  • 300 शौचालय और 20 बेड वाला अस्थायी हॉस्पिटल
  • आईसीयू यूनिट और 25 एम्बुलेंस standby रहेंगी
  • तीन विशाल डोम में 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं ताकि दूर बैठे दर्शक भी कार्यक्रम देख सकें

5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर:

  1. रजत जयंती का जश्न:
    छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार सरकार भव्य रजत राज्योत्सव मना रही है। नवा रायपुर में पांच दिवसीय उत्सव का आयोजन होगा।

  2. आधुनिकता और परंपरा का संगम:
    राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, परंपरा और आधुनिक तकनीक का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। यह आयोजन “नई सोच, नया छत्तीसगढ़” थीम पर आधारित होगा।

  3. देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय:
    नवा रायपुर में विकसित यह संग्रहालय डिजिटल तकनीक और वर्चुअल रियलिटी के जरिए जनजातीय परंपराओं, नायकों और संस्कृति को प्रदर्शित करेगा।

  4. विशेष आकर्षण:
    एयरफोर्स का ‘सूर्यकिरण एयर शो’, देश-विदेश के कलाकारों की प्रस्तुतियां, डिजिटल एक्सपीरियंस जोन, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और फूड स्टॉल आयोजन।

  5. व्यवस्थाएं और तैयारियां:
    आयोजन स्थल पर 40 हजार वाहनों की पार्किंग, 300 शौचालय, 20 बेड का अस्थायी अस्पताल, 25 एम्बुलेंस और 60 एलईडी स्क्रीन वाले तीन विशाल डोम तैयार किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस इस बार होगा ऐतिहासिक, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति होंगे शामिल

ये खबर भी पढ़ें... CG Foundation Day: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ, पांच दिन चलेगा उत्सव

प्रदर्शनियां और स्थानीय संस्कृति का संगम

कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, फूड जोन, शिल्पग्राम, और मनोरंजन स्टॉल्स की व्यवस्था की जा रही है। यहां आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भोजन, कला और विकास यात्रा का एक साथ अनुभव मिलेगा।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 CG Foundation Day छत्तीसगढ़ राज्योत्सव छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस
Advertisment