/sootr/media/media_files/2025/10/23/chhattisgarh-rajyotsav-2025-silver-jubilee-celebration-naya-raipur-the-sootr-2025-10-23-18-24-05.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ इस साल अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस मौके पर राज्य सरकार रजत राज्योत्सव को भव्य रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। राजधानी नवा रायपुर में 1 नवंबर से पांच दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत होगी। इस आयोजन को ऐतिहासिक और आधुनिक दोनों स्वरूप देने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
राज्योत्सव की थीम – 'नई सोच, नया छत्तीसगढ़'
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 "नई सोच, नया छत्तीसगढ़" थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य के डिजिटल, सांस्कृतिक और विकासशील स्वरूप को दर्शाया जाएगा। यहां देश-विदेश के कलाकारों की प्रस्तुतियां, भारतीय वायुसेना का सूर्यकिरण एयर शो, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों के स्टॉल और डिजिटल एक्सपीरियंस जोन जैसे कई आकर्षण रहेंगे।
पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा आकर्षण का केंद्र
इस आयोजन के दौरान देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय भी शुरू किया जाएगा। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ के जननायकों, परंपराओं और वीरता की कहानियों को वर्चुअल रियलिटी (VR) और आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करेगा। इसमें ऐसे एआई कैमरे लगाए गए हैं जो आगंतुकों की आदिवासी वेशभूषा में स्वतः तस्वीर खींचते हैं।
सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था भी सशक्त
राज्योत्सव स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं —
- 40 हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
- 300 शौचालय और 20 बेड वाला अस्थायी हॉस्पिटल
- आईसीयू यूनिट और 25 एम्बुलेंस standby रहेंगी
- तीन विशाल डोम में 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं ताकि दूर बैठे दर्शक भी कार्यक्रम देख सकें
5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर:
|
प्रदर्शनियां और स्थानीय संस्कृति का संगम
कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, फूड जोन, शिल्पग्राम, और मनोरंजन स्टॉल्स की व्यवस्था की जा रही है। यहां आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भोजन, कला और विकास यात्रा का एक साथ अनुभव मिलेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us