छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस इस बार होगा ऐतिहासिक, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ इस बार मनाएगा अपने 25वें स्थापना दिवस का भव्य उत्सव। नवा रायपुर बनेगा इतिहास का साक्षी—जहां आसमान में उड़ान भरेगी वायुसेना, और धरती पर खुलेगा देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-rajyotsav-2025-pm-modi-airshow-digital-museum the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ इस साल 1 नवंबर को अपना 25वां स्थापना दिवस (CG Foundation Day) बेहद खास अंदाज में मनाने जा रहा है। इस बार राज्य सरकार ने इसे सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि “गर्व और पहचान का उत्सव” बनाने की तैयारी की है। पहले जहां राज्योत्सव तीन दिन का होता था, वहीं इस बार इसे पांच दिन यानी 1 से 5 नवंबर तक मनाया जाएगा। आयोजन का मुख्य स्थल नवा रायपुर रहेगा।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन,उपराष्ट्रपति होंगे समापन समारोह में

राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। वे 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं, उपराष्ट्रपति समापन समारोह में मौजूद रहेंगे। यह पहली बार होगा जब छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव इतनी बड़ी राष्ट्रीय उपस्थिति में मनाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर भारतीय वायुसेना करेगी अद्भुत प्रदर्शन, पहली बार होगा एरोबेटिक शो

राजधानी में पहली बार होगा एयर शो

इस बार राज्योत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण होगा भारतीय वायुसेना का शानदार एयर शो। 5 नवंबर की सुबह सेन्ध तालाब के ऊपर वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम आसमान में करतब दिखाएगी। करीब 40 मिनट चलने वाले इस शो में 9 फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरेंगे और रोमांचक स्टंट्स पेश करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी इस मौके पर आने की संभावना है।

आवास योजना के तहत लाखों परिवारों को मिलेगा घर

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्योत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों परिवारों को उनके नए घरों की चाबी (गृह प्रवेश) दी जाएगी। उन्होंने कहा “राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की आत्मा को महसूस करने और उसे नई ऊंचाई देने का अवसर बनेगा।”

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, राज्य को मिलेगी नई विधानसभा, करोड़ों की देंगे साैगात

नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन

1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन आधुनिक तकनीक से बना है और इसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और लोककला की झलक दिखती है। सदन की छत पर धान की बालियों की नक्काशी की गई है, जो राज्य की कृषि पहचान को दर्शाती है। भवन को तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया है और सभी निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं।

देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय

राज्योत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री “शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय” का भी लोकार्पण करेंगे। यह देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर बनाया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ के 16 आदिवासी विद्रोहों, जैसे सोनाखान विद्रोह और भूमकाल आंदोलन की झलक डिजिटल तकनीक से प्रस्तुत की जाएगी। यह संग्रहालय आदिवासी शौर्य, बलिदान और गौरवगाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रतीक बनेगा।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: जशपुर और बस्तर में खुलेंगे 4 नए सरकारी कॉलेज,132 पदों पर भर्ती की मिली मंजूरी

ये खबर भी पढ़ें... दिवाली की छुट्टी में खुला हाईकोर्ट: अपग्रेडेड नर्सिंग कॉलेज काउंसिलिंग में शामिल, तारीख 26 अक्टूबर तक बढ़ी

‘शांति शिखर’ का शुभारंभ और बच्चों से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर “एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड – शांति शिखर” का शुभारंभ भी करेंगे। यह केंद्र विश्व शांति, आध्यात्मिकता और मानव मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहेगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सत्य साई हॉस्पिटल में हृदय सर्जरी करवा चुके बच्चों से मुलाकात करेंगे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: उत्सव, गर्व और विकास की पहचान

छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस इस बार सांस्कृतिक उत्सव के साथ-साथ विकास, विरासत और आत्मगौरव का प्रतीक बनने जा रहा है। एयर शो से लेकर डिजिटल संग्रहालय तक हर कार्यक्रम इस बात का प्रतीक होगा कि राज्य न सिर्फ 25 साल पूरे कर रहा है, बल्कि नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 नवा रायपुर CG Foundation Day छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Advertisment