/sootr/media/media_files/2025/10/16/pm-modi-in-chattishgarh-2025-10-16-10-44-06.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एक नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी नया रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव स्थल में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।
वे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर भी जाएंगे। यहां वे एकेडमी फार ए पीसफुल वर्ल्ड “शांति शिखर” का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय का ऑपरेशन कराने वाले बच्चों से चर्चा करेंगे। अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने पीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।
ये है पीएम का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की रात राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दाैरे के पहले दिन नए विधानसभा भवन का लोकार्पण और राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। इन आयोजनों के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान और पार्किंग की व्यवस्था की तैयारियों का प्लान बनाया गया है। एसीएस पिंगुआ ने कहा कि राज्योत्सव मेला और अन्य कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर नया रायपुर के चौक-चौराहों को व्यवस्थित कर सजाया जाएगा। राज्योत्सव मेला स्थल में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सेक्टरों में बांटकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
यह खबरें भी पढ़ें..
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ, पांच दिन चलेगा उत्सव
राज्योत्सव कार्यक्रम दिखेगा 60 एलईडी स्क्रीन पर
राज्योत्सव मेला स्थल पर मुख्य मंच के सामने तीन विशाल डोम बनाएं जा रहे हैं। जिनमें 60 एलईडी स्क्रीनिंग लगाई जाएंगी। मेला स्थल पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। लोगों के प्रवेश के लिए दो द्वार होंगे। एक द्वार विभागीय प्रदर्शनी के लिए होगा।
विभागीय प्रदर्शनी में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्य मंच के नजदीक ही डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मेला स्थल पर प्रधानमंत्री आवास का मॉडल भी बनाया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्योत्सव मेला स्थल के दोनों तरफ 20-20 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को ऐसे समझेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। नए विधानसभा भवन का उद्घाटन: प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे, जो राज्य के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण कदम है। संग्रहालय और शांति शिखर का उद्घाटन: मोदी शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय और ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के 'शांति शिखर' केंद्र का लोकार्पण करेंगे। राज्योत्सव मेला स्थल पर विशेष व्यवस्थाएं: मेला स्थल पर 60 एलईडी स्क्रीन, पार्किंग, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा इंतजामों की व्यवस्था की जाएगी। प्रधानमंत्री से बच्चों की मुलाकात: मोदी सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय ऑपरेशन कराए बच्चों से मुलाकात करेंगे। |
मेला स्थल पर बनाए जाएंगे 300 शौचालय
आयोजन में अन्य शहरों से रायपुर पहुंचने वाले मार्गों पर भी पार्किंग,पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। राज्योत्सव मेला स्थल पर 300 शौचालय बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 बैड का हॉस्पिटल तथा आईसीयू बनाया जा रहा है। इसके अलावा 25 एम्बुलेंस और पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की जा रही है।
यह खबरें भी पढ़ें..
कब मिलेगा रायपुर को पुलिस कमिश्नर, आयुक्त प्रणाली लागू करने की तैयारी तेज, मंत्रालय में चल रहा मंथन
नवजात के पोस्टर पर लिखा- HIV पाजिटिव मां, रायपुर अंबेडकर हॉस्पिटल प्रबंधन ने लगाई स्टाफ की क्लास