एक घंटे के लिए बिलासपुर आएंगे PM मोदी, 3000 जवान ड्यूटी पर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटा रहेंगे। सभा भीषण गर्मी में 30 मार्च को दोपहर 2 बजे होगी। इस दौरान बिना जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
PM Modi come Bilaspur for one hour 3000 soldiers on duty the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटा रहेंगे। सभा भीषण गर्मी में 30 मार्च को दोपहर 2 बजे होगी। इस दौरान बिना जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे में सभास्थल पर लोगों को तीन घंटा पहले पहुंचना होगा।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए बिलासपुर सहित प्रदेश भर से करीब 3 हजार जवान गुरुवार को सभास्थल पहुंचे, जहां उन्हें पीने की पानी के लिए तरसना पड़ा। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अफसर भी बिलासपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में देर शाम से लेकर रात तक जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक ली।

ये खबर भी पढ़िए...डीएसपी के खिलाफ रेप केस दर्ज , कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर पर है। सभास्थल और आसपास के इलाकों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है। गुरुवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने समीक्षा बैठक में सीएम विष्णुदेव साय को तैयारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।

साथ ही बताया कि सभास्थल पर लोगों के बैठक व्यवस्था से लेकर वाहन पार्किंग को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। ताकि, गर्मी में लोगों को सभास्थल तक आने के लिए ज्यादा दूर पैदल न चलना पड़े।

ये खबर भी पढ़िए...पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा


तीन घंटा पहले लोगों को सभास्थल पर पहुंचना होगा

प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को बगैर जांच के सभास्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभास्थल पर 1500 मेटल डिक्टेटर गेट लगाए जाएंगे। लोगों को 3 घंटे पहले ही पहुंचना होगा। ताकि, समुचित जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया जा सके। सभास्थल पर जिला प्रशासन द्वारा बैठने और पानी की समुचित इंतजाम रहेगा।

ये खबर भी पढ़िए...महादेव सट्टा एप केस में उलझे बघेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर क्या बोल गए

FAQ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा कब और कहां होगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 30 मार्च को बिलासपुर में दोपहर 2 बजे होगी।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था में कितने जवान तैनात किए गए हैं?
प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए बिलासपुर सहित प्रदेश भर से करीब 3 हजार जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
लोगों को सभास्थल पर कब तक पहुंचना होगा?
लोगों को सभास्थल पर 3 घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि समुचित जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया जा सके।

 

 

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित 11 अफसरों के ट्रांसफर

 

 

Prime Minister Narendra Modi | narendra modi | India PM Narendra Modi | छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी India PM Narendra Modi narendra modi Prime Minister Narendra Modi