रायपुर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय का एलान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया जाएगा।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Police commissioner system will be implemented in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर पुलिस ग्राउंड में आयोजित समारोह में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया, परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। 

ये खबर भी पढ़ें... प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम साय,विकास और सुरक्षा पर हुई अहम चर्चा

34 जवानों को सम्मान, रंगारंग कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस समारोह में 792 जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। अश्वरोही दल ने अपने करतबों से दर्शकों का मन मोह लिया, जबकि स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगाए। इस अवसर पर 34 पुलिस जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। 

ये खबर भी पढ़ें... मानव-हाथी टकराव रोकने के लिए सीएम साय की पहल, 'गजराज यात्रा' को दिखाई हरी झंडी

छत्तीसगढ़ के विकास और आत्मनिर्भरता पर जोर

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25वें वर्ष को रजत महोत्सव के रूप में मना रहा है। उन्होंने बताया कि भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक राज्य को माओवादी आतंक से मुक्त करने का लक्ष्य है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षकों की बम्पर भर्ती, सीएम साय ने किया ऐलान

योजनाओं और सुशासन पर बल

सीएम ने ‘नियद नेल्लानार’ योजना के तहत 327 गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने और ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत 11,728 करोड़ रुपये वितरित करने की बात कही। नवा रायपुर में 100 करोड़ की लागत से एजुकेशन सिटी का निर्माण भी प्रगति पर है। उन्होंने सुशासन को प्राथमिकता बताते हुए ई-ऑफिस प्रणाली, ऑनलाइन रजिस्ट्री और 441 करोड़ रुपये की लागत से स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन की जानकारी दी। 

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh में सुशासन तिहार के मौके पर अफसर पर भड़के सीएम साय | दी सख्त चेतावनी

आत्मनिर्भर भारत की अपील

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, व्यवसायों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने, नवाचार में भारत को प्राथमिकता देने और किसानों से पर्यावरण-अनुकूल कृषि अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। 

रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

पुलिस कमिश्नर सिस्टम की घोषणा से रायपुर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यह कदम शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित हो सकता है।

FAQ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर के लिए कौन सी बड़ी घोषणा की?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की घोषणा की, जिससे शहर की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में कौन-कौन से कार्यक्रम हुए और किन्हें सम्मानित किया गया?
समारोह में ध्वजारोहण, परेड, मार्चपास्ट, अश्वरोही दल का प्रदर्शन और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। इस अवसर पर 34 पुलिस जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत और राज्य विकास के लिए कौन-कौन सी योजनाओं का उल्लेख किया?
मुख्यमंत्री ने ‘नियद नेल्लानार’ योजना के तहत 327 गांवों में सुविधाएं पहुँचाने, ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत 11,728 करोड़ रुपये वितरित करने, और नवा रायपुर में 100 करोड़ की लागत से एजुकेशन सिटी के निर्माण का उल्लेख किया। साथ ही, आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और पर्यावरण-अनुकूल कृषि को प्रोत्साहित करने की अपील की।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

पुलिस कमिश्नर सिस्टम रायपुर | छत्तीसगढ़ पुलिस कमिश्नर प्रणाली | विष्णुदेव साय घोषणा | स्वतंत्रता दिवस रायपुर

स्वतंत्रता दिवस रायपुर पुलिस कमिश्नर सिस्टम रायपुर विष्णुदेव साय घोषणा रायपुर में पुलिस कमिश्नर छत्तीसगढ़ पुलिस कमिश्नर प्रणाली