काम दिलाने के बहाने गरीब लड़कियों को करवाया देह व्यापर, ऐसे हुए खुलासा...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने राजफाश किया है। आरोपी प्रदेश के कई छोटे कस्बों और गांवों से गरीब लड़कियों को निशाना बनाकर रायपुर लाई थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Poor girls forced prostitution pretext getting them jobs revealed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने राजफाश किया है। आरोपी प्रदेश के कई छोटे कस्बों और गांवों से गरीब लड़कियों को निशाना बनाकर रायपुर लाई थी। उन्हें घरों में काम दिलाने का झांसा देकर राजधानी लाया गया। यहां उनकी बेबसी और आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर उन्हें देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए...महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर सील… छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे नक्सली

किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार

यह देह व्यापार शहर के रिहायशी क्षेत्र भाठागांव के एक किराए के मकान में चल रहा था। पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को बीते शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इटालिया हाउस, भाठागांव के एक किराए के मकान में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। सूचना मिलते ही, सीएसपी पुरानी बस्ती के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट... आज भी होगी भयंकर बारिश

टीम ने गवाहों के साथ मिलकर छापा मारा। एक पाइंटर (पुलिस का मुखबिर) को 1,500 रुपये देकर इटालिया हाउस, भाठागांव भेजा गया। पाइंटर को देह व्यापार में शामिल दलाल और महिलाओं की आपत्तिजनक गतिविधियों की जानकारी लेने और मिस काल के जरिये इशारा करने को कहा गया।

ये खबर भी पढ़िए...सरगुजा में बड़ा हादसा... प्रेग्नेंट महिला समेत 3 की मौत, मचा हड़कंप

गांव से लड़कियों को बुलवाया 

पाइंटर के इशारे पर पुलिस टीम ने मकान को चारों ओर से घेर लिया और दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई। अंदर पाइंटर के अलावा चार अन्य लड़कियां मिलीं। लड़कियों ने बताया कि रुषा खरे ने उन्हें गांव से रायपुर बुलाया था। लड़कियों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित रुषा खरे के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर सील… छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे नक्सली

 

prostitution | prostitution news | prostitution in raipur | prostitution gang | Sex racket | Chhattisgarh Sex Racket | Sex Racket In CG | Sex Racket in chhattisgarh | sex racket in raipur 

Sex racket prostitution Chhattisgarh Sex Racket sex racket in raipur prostitution news prostitution gang Sex Racket in chhattisgarh prostitution in raipur Sex Racket In CG