महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर सील… छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे नक्सली

Chhattisgarh Naxal : बस्तर में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के बीच अब छत्तीसगढ़ की सीमा पर भी उन्हें घेरने की रणनीति बनाई गई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Maharashtra Madhya Pradesh Chhattisgarh corridor sealed Naxals torn pieces the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बस्तर में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के बीच अब छत्तीसगढ़ की सीमा पर भी उन्हें घेरने की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर में भी सुरक्षा बलों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस कॉरिडोर को सील कर दिया गया है। हाल ही में राजनांदगांव में इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीट में तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने साझा रणनीति तैयार की है। 

ये खबर भी पढ़िए...CG से दिल्ली जा रही फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी, आसमान में कई चक्कर लगाए

छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे नक्सली 

बस्तर से भागे नक्सली टुकड़ियों में बंट गए हैं। इनको दोबारा इस क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए मध्यप्रदेश की सीमा में हाक फोर्स, महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो और छत्तीसगढ़ में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कॉरिडोर में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना है। यह छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे हैं। इनको खत्म करने के लिए ही रणनीति को बदला गया है। यह कारिडोर नक्सलियों का डंपिंग एरिया है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट... आज भी होगी भयंकर बारिश

छोटी-छोटी टीम में बंटे, लगातार ठिकाना बदल रहे

पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों राज्यों की पुलिस इस बड़े इलाके में अंदरूनी हिस्सों तक पहुंच रही है। नक्सली पहले जंगल में कैंप किया करते थे, लेकिन सुरक्षा बलों की धमक के बाद अब वे छोटी-छोटी टीमों में बंट गए हैं। छोटी-छोटी टुकड़ियों में मूवमेंट कर रहे नक्सली लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं। हम इस पर भी जोर दे रहे हैं कि वे आत्मसमर्पण कर दें।

ये खबर भी पढ़िए...

सरगुजा में बड़ा हादसा... प्रेग्नेंट महिला समेत 3 की मौत, मचा हड़कंप

अफसरों के संरक्षण में ठेकेदार... मनमाना वसूल रहे पार्किंग फीस

cg naxal terror | CG Naxal News | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxalites | छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज

Chhattisgarh Naxalite बस्तर Chhattisgarh Naxalites Chhattisgarh Naxalite active Chhattisgarh Naxal Chhattisgarh Naxalite news CG Naxal News cg naxal terror chhattisgarh naxal area छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज