/sootr/media/media_files/2025/06/02/6ypM1Ifp37HpQtsvixZD.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6313 रविवार को टर्बुलेंस में फंस गई। दिल्ली में लैंड करने से पहले पायलट को फ्लाइट को दोबारा हवा में उड़ाना पड़ा। ऐसा दिल्ली-NCR में दोपहर के वक्त धूलभरी आंधी के कारण हुआ।
ये खबर भी पढ़िए...पाकिस्तानी जासूसी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई... छत्तीसगढ़ में भी ली तलाशी
इसके बाद फ्लाइट ने आसमान में कई चक्कर लगाए। बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से क्लियरेंस मिलने के बाद फ्लाइट सुरक्षित लैंड कराई गई। फ्लाइट के हवा में चक्कर काटने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स घबराए हुए हैं। पायलट ने पैसेंजर्स को बताया था कि 80KMPH की रफ्तार से आंधी चल रही थी।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मौसम विभाग का पूर्वानुमान... होगी भयंकर बारिश
आंधी के दौरान टर्बुलेंस में फ्लाइट कैसे फंसती है
फ्लाइट के टर्बुलेंस में फंसने का मतलब है कि विमान अस्थिर, हिलती-डुलती हवा से गुजर रहा होता है, जिससे यात्रियों को झटके महसूस होते हैं। यह एक आम और सामान्य घटना है, लेकिन कभी-कभी तीव्र टर्बुलेंस असहज या खतरनाक भी लग सकता है। कभी-कभी विमान किसी कम्ब्यूलोनिम्बस बादल से गुजरता है, जो बहुत अस्थिर होता है और भारी टर्बुलेंस पैदा कर सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...शराब कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार... दिल्ली से पकड़ के आ रही ACB
टर्बुलेंस के दौरान कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए....
- हमेशा सीट बेल्ट बांधे रखें
- ओवरहेड बिन को ठीक से बंद रखें
- टर्बुलेंस के समय वॉशरूम न जाएं
- खाना-पीना सावधानी से करें
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस सुरक्षित रखें
- घबराएं नहीं, शांत रहें
ये खबर भी पढ़िए...अफसरों के संरक्षण में ठेकेदार... मनमाना वसूल रहे पार्किंग फीस
Indigo | Indigo Airlines | Indigo Airlines flight | Indigo Airlines Flight Chattisgarh | Indigo flight | CG News | cg news update | cg news today