रायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदू 4 बच्चे पैदा करें, दो खुद पालें, दो सनातन को दान कर दें

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदुओं से 4 बच्चे पैदा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या को लेकर कानून जब आएगा, तब देखेंगे...

author-image
Shreya Nakade
एडिट
New Update
पंडित प्रदीप मिश्रा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने 4 बच्चे पैदा करने की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि 2 बच्चे परिवार के लिए और 2 सनातन के लिए आवश्यक हैं। 

पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान 4 बच्चे पैदा करने का बयान दिया। इसके अलावा बच्चों की संख्या को लेकर कानून लाए जाने पर उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या को लेकर कानून जब आएगा, तब देखेंगे।

विवाह को लेकर भी दिया बयान

बच्चे पैदा करने के अलावा पंडित प्रदीप मिश्रा ने विवाह को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने युवा लड़के-लड़कियों से माता-पिता के कहे अनुसार विवाह करने की बात कही। पंडित मिश्रा ने कहा कि वे प्रेम विवाह का विरोध नहीं करते, बल्कि लव जिहाद का विरोध करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रेम विवाह करें, लेकिन इसमें लड़का- लड़की एक- दूसरे के अनुकूल होने चाहिए। 

धर्म को आगे बढ़ाने वाले की सरकार चुनें

पंडित प्रदीप मिश्रा ने राजनीति के विषय में भी अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया कि किसकी सरकार चुनी जानी चाहिए। पंडित मिश्रा ने धर्म को आगे ले जाने वाले और युवाओं को रोजगार देने वाले नेता को चुनने की वकालत की है। हालांकि उन्होंने किसी नेता विशेष का नाम नहीं लिया। इसके अलावा पंडित मिश्रा ने कहा- धर्म में राजनीति और राजनीति धर्म में चलता आया है।

धर्मांतरण पर बोले प्रदीप मिश्रा

पत्रकारों से वार्तालाप में पंडित मिश्रा ( pandit pradeep mishra ) ने धर्मांतरण के बारे में भी बात कही। उन्होंने कहा जो जहां है, अपने धर्म में रहो, अपने धर्म का पालन करो। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पंडित प्रदीप मिश्रा ने 4 बच्चे पैदा करने कहा

Pandit Pradeep Mishra पंडित प्रदीप मिश्रा पंडित प्रदीप मिश्रा ने 4 बच्चे पैदा करने कहा प्रेम विवाह का विरोध लव जिहाद का विरोध धर्मांतरण पर बोले प्रदीप मिश्रा