/sootr/media/media_files/2025/03/27/9IHdh6T1x7fC08dHfcbH.jpg)
Process to rename Baloda Bazar as Guru Ghasidas Dham begins : बलौदा बाजार जिले का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने इस जिले का नया नाम सतनामी समाज के संत शिरोमणि के नाम पर गुरु घासीदास धाम तय किया है। जिले का नाम बदलने के बाद इसे राष्ट्रीय तीर्थस्थल भी घोषित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग ने इस सिलसिले में पत्राचार शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में फिर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह,2 दिन छत्तीसगढ़ में
राष्ट्रीय तीर्थस्थल घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू
राजस्व विभाग की ओर से एक पत्र जिला प्रशासन को भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि जिले के तमाम आला अफसरों तथा सभी अनुविभाग बलौदा बाजार, भाटापारा, पलारी, सिमगा, कसडोल और गिरौद के अनुविभागीय अधिकारियों से जिले के नामकरण के लिए अभिमत मंगाया जाए।
ये खबर भी पढ़ें... पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा
नए नाम के आधार पर इसे राष्ट्रीय तीर्थस्थल घोषित करने के बारे में भी अभिमत लेकर राजस्व विभाग को भेजा जाए। उल्लेखनीय है कि बीजेपी सरकार के ही कार्यकाल में बलौदा बाजार के नजदीक जिले कवर्धा का नाम बदलकर कबीरधाम किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें... जानिए कौन हैं IPS अभिषेक पल्लव , जिनके यहां पड़ा है CBI का छापा
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा एप केस में उलझे बघेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर क्या बोल गए
गुरु घासीदास की जयंती | बलौदा बाजार-भाटापारा | बलौदा बाजार क्राइम | छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार हिंसा | Baloda Bazar-Bhatapara | baloda bazar news