Promotion and transfer in forest department : छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले वित्त और वन विभाग में प्रमोशन- ट्रांसफर किए हैं। इसमें वित्त विभाग में सिर्फ ट्रांसफर किए गए हैं। इससे वित्त विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, दोनों ही प्रभावित हुए हैं।
अफसर-कर्मचारी, दोनों के ट्रांसफर
वित्त विभाग की ट्रांसफर सूची में अपर संचालक, संयुक्त सचिव, संयुक्त संचालक, सहायक संचालक, लेखाधिकारी, वित्त अधिकारी, मुख्य वित्त अधिकारी, सहायक कोषालय अधिकारी, सहायक ग्रेड 1 और सहायक ग्रेड 2 के कर्मचारियों के नाम हैं।
ट्रांसफर सूची के अनुसार डॉ. अल्पना घोष को वित्तीय प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर और अतिरिक्त प्रभार अपर संचालक संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन, इंद्रावती भवन से संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन, नवा रायपुर में भेजा गया है।
इसके साथ ही गिरीश कोल्हे, जो पहले अपर संचालक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थ थे, उन्हें अब संयुक्त सचिव, वित्त विभाग, नवा रायपुर अटल नगर में भेजा गया है।
इसके अलावा राजेश कुमार सिसोदिया, जो संयुक्त सचिव वित्त विभाग के पद पर थे, उन्हें अब अपर संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, नवा रायपुर अटल नगर भेजा गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस से वैश्य समाज के उम्मीदवार ने दी थी बीजेपी के बृजमोहन को सबसे बड़ी चुनौती
देखें लिस्ट :
/sootr/media/post_attachments/4616cad2-6b4.jpg)
/sootr/media/post_attachments/25e70e68-80b.jpg)
/sootr/media/post_attachments/49e63fc0-579.jpg)
वन विभाग की प्रमोशन ट्रांसफर लिस्ट देखें
बड़े पैमाने पर वन क्षेत्रपालों का सहायक वन संरक्षक के पद पर प्रमोशन किया गया है। प्रमोशन के साथ ही ट्रांसफर भी किया गया है।
/sootr/media/post_attachments/6d369a00-dfa.jpg)
/sootr/media/post_attachments/ef05c178-b02.jpg)
/sootr/media/post_attachments/a62b7f6b-cea.jpg)
/sootr/media/post_attachments/1f109a24-6f1.jpg)
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें