/sootr/media/media_files/2025/12/26/rahul-gandhi-chhattisgarh-congress-district-presidents-training-camp-2025-12-26-14-58-48.jpg)
Raipur/Delhi. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए एक बड़ा दांव खेलने जा रही है। अगले महीने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों की विशेष ट्रेनिंग क्लास लेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, यह अहम प्रशिक्षण कार्यक्रम बस्तर या सरगुजा संभाग में आयोजित किया जा सकता है।
राहुल गांधी का 'बस्तर-सरगुजा' मिशन
कांग्रेस के रणनीतिकारों के अनुसार, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बस्तर या सरगुजा संभाग में आयोजित किया जा सकता है। इन दोनों क्षेत्रों के चयन के पीछे बड़ी वजह है:
आदिवासी बेल्ट: दोनों ही क्षेत्र आदिवासी बहुल हैं, जहाँ कांग्रेस अपनी पकड़ को फिर से मजबूत करना चाहती है।
रणनीतिक महत्व: आगामी चुनावों और संगठन के विस्तार के लिए ये संभाग कांग्रेस की रीढ़ माने जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस के 41 जिलाअध्यक्षों की सूची घोषित, रायपुर में श्रीकुमार शंकर मेनन को कमान
ट्रेनिंग में क्या सीखेंगे जिलाध्यक्ष?
यह कोई सामान्य बैठक नहीं, बल्कि एक पेशेवर ट्रेनिंग होगी। राहुल गांधी जिलाध्यक्षों को ये बिंदुओं पर 'गुरुमंत्र' देंगे:
मीडिया व सोशल मीडिया मैनेजमेंट: विरोधियों के नैरेटिव का जवाब कैसे दें और अपनी बात जनता तक कैसे पहुँचाएं।
संगठनात्मक कौशल: बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना।
वन-टू-वन चर्चा: राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से जिलाध्यक्षों से उनके जिले की चुनौतियों और राजनीतिक समीकरणों पर फीडबैक लेंगे।
कड़े अनुशासन के बीच होगी 'क्लास'
इस कैंप को पूरी तरह से 'नो-वीआईपी' जोन बनाया गया है। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि जिलाध्यक्षों के गनमैन, ड्राइवर और पीए (PA) को कैंप के भीतर प्रवेश नहीं मिलेगा।
ट्रेनिंग शुरू होने से एक दिन पहले पहुँचना अनिवार्य होगा। जिलाध्यक्षों को अपने बैग पर नाम-पता लिखने और कसरत के लिए मजबूत जूते साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख दिग्गज जो होंगे शामिल
इस ट्रेनिंग कैंप में केवल राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की पूरी 'थिंक टैंक' टीम मौजूद रहेगी:
- मल्लिकार्जुन खड़गे (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
- जयराम रमेश (मीडिया प्रभारी)
- सुप्रिया श्रीनेत (सोशल मीडिया प्रमुख)
- पवन खेड़ा और शशिकांत सेंथिल
देखें कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट-
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/26/cg-rpr-congresss-2025-12-26-14-55-37.jpg)
ट्रेनिंग कैंप से पहले जिलाध्यक्षों को करनी होगी ये तैयारी
कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी तय की हैं—
- ठंड को देखते हुए पर्याप्त गर्म कपड़ों की व्यवस्था
- यदि कोई इलाज चल रहा है या नियमित दवा लेते हैं, तो डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के साथ दवाएं
- कसरत और पैदल चलने के लिए आरामदायक और मजबूत जूते
- बैग और सूटकेस पर नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य
संगठन को नए सिरे से धार देने की तैयारी
राज्य में लगातार बदलते राजनीतिक हालात और आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस यह प्रशिक्षण शिविर बेहद अहम मान रही है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि जिलाध्यक्षों को सीधे केंद्रीय नेतृत्व से मार्गदर्शन मिलने से छत्तीसगढ़ में संगठन को नए सिरे से मजबूती मिलेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us