/sootr/media/media_files/2025/11/17/blo-bjp-parsad-metter-2025-11-17-11-54-40.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. SIR प्रक्रिया के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान के दौरान का यह वीडियो रायपुर के पुरानी बस्ती वार्ड का है। जिसमें एक BLO (Booth Level Officer) और एक भाजपा नेता के बीच फोन पर बातचीत हो रही है।
भाजपा नेता स्थानीय पार्षद अंबर अग्रवाल बताए जा रहे हैं। पार्षद का लहजा धमकी भरा है और वह BLO से बार-बार उनके उपर के अधिकारी का नंबर मांगते दिख रहे हैं। बीएलओ द्वारा बार-बार नंबर देने के बाद भी जब पार्षद संतुष्ट नहीं दिखते तो BLO निशा शर्मा उनसे कहती हैं मुझे स्वतंत्र काम करना है।
क्या है पूरा मामला
भारत निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया चला रहा है। इसी दौरान बीएलओ गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में पार्टी के BLA(Booth Level Agent) भी शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस का पंजीकृत बूथ लेवल एजेंट बूथ 158 की बीएलओ निशा शर्मा के साथ था। इस पर नाराज होकर भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने बीएलओ से फोन पर बातचीत की। बातचीत से ऐसा लग रहा था कि पार्षद को नियमों की जानकारी नहीं थी। इसलिए वे बीएलओ पर नाराज हो रहे थे।
यह खबरें भी पढ़ें...
रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच: जानें टिकट की कीमत और बिक्री की तारीख!
एसआईआर प्रक्रिया में लगी बीएलओ के मामले को ऐसे समझें
|
फोन के बाद रोने लगीं BLO
भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल के साथ हुए बीतचीत के बाद बूथ लेवल ऑफिसर निशा शर्मा ने अपने अधिकारी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी है। जिस दौरान वे फफक कर रोने लगी। उन्होंने शासकीय ड्यूटी के तहत घर-घर मतदाता सत्यापन कर रही थीं। इसी दौरान पुरानी बस्ती के भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने उन पर दबाव बनाया। उन्हें डराया-धमकाया और कांग्रेस प्रतिनिधियों को उनके साथ न चलने की चेतावनी दी।
कांग्रेस ने जताया विरोध
कांग्रेस नेता और पार्षद प्रत्याशी बंशी कन्नौजे ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की। बंशी ने कहा कि यह सरकार के काम में बाधा डालना है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला कर्मी को मानसिक प्रताड़ना दी गई है। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का अपराध है।
बंशी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कोई जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मचारियों को धमकाने की हिम्मत न करें। साथ ही, बीएलओ और उनकी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी : अंबिकापुर में पारा 6 डिग्री, 3 दिन तक प्रदेश में चलेगी शीतलहर
कर्मचारियों की हड़ताल पर छत्तीसगढ़ सरकार की सख्ती, काम पर नहीं लौटे 7 कर्मचारियों को किया बर्खास्त
भाजपा पार्षद ने कहा, बीएलओ से नहीं की बदतमीजी
भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने बीएलओ से बदतमीजी नहीं की। पार्षद ने बताया, भाजपा बीएलए ने उनसे शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि बीएलओ कांग्रेस के बीएलए के साथ सर्वे कर रही थीं। इसके बाद पार्षद ने बीएलओ को ऑफिस बुलाया।
पार्षद ने बताया कि शिकायत के बाद उन्होंने बीएलओ से बात की। बीएलओ ने कहा कि चार दिन से कांग्रेस का बीएलए उनके साथ नियुक्ति पत्र लेकर घूम रहा है। पार्षद ने इस पर आपत्ति जताई और उच्च अधिकारियों को शिकायत की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से डरकर बीएलओ रो रही थीं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us