रायपुर. राजधानी के व्यापारियों को पुलिस ने एक होटल में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। ये लोग लाखों रुपए के दांव लगा रहे थे। मामला, सिंधी बाजार गली नंबर 1 पूनम होटल का है। यहां एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने रेड मारी थी।
इतने लाख रुपए हुए बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्यापारियों के कब्जे से 4.20 लाख रुपए और ताश पत्ती जब्त की गई है। बताया गया है कि सभी गिरफ्तार आरोपी रायपुर के रहने वाले है और ज्यादातर लोग व्यापारी है।
पुलिस के अनुसार इनपुट मिला था कि पूनम होटल के कमरा नंबर 201 में बड़ा दांव लगाकर व्यापारी जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद रेड की कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा और पैसा बरामद किया।
थाना मौदहापारा और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने रेड की कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार हुए जुआरियों के नाम
पुलिस ने गुढ़ियारी के रहने वाले बृजेश शर्मा , गली नंबर 07 तेलीबांधा के संदीप कुमार ,राकेश वत्यानी श्याम नगर, महावीर नगर निवासी जनरेल सिंह भाटिया, मनोज लाल , देवेन्दर सिंह भाटिया, राकेश मंधानी, दलदल सिवनी निवासी मांगेराज , कैलाश कुमार ,कटोरा तालाब निवासी हरीशचंद्र सेहगल, संजय नगर टिकरापारा के मोईन खान और केलकर पारा निवासी दिनेश मोटवानी को गिरफ्तार किया गया है।