/sootr/media/media_files/HAITgnLX9rdw4MdObiFI.jpg)
RAIPUR Electricity Regulatory Commission increase electricity rates
अरुण तिवारी / RAIPUR : चुनावी सीजन खत्म होने वाला है, और शुरू होने वाला है लोगों को झटके लगने का सीजन। इसकी शुरुवात बिजली के करंट से हो रही है। जून में प्रदेश के लोगों का पर बिजली के बिल का बोझ बढ़ने वाला है। विद्युत नियामक आयोग ( Electricity Regulatory Commission ) ने बिजली की दरों में वृद्धि ( increase in electricity rates ) करने की तैयारी कर ली है। जून में ये नया टैरिफ लागू होगा, और जुलाई में आने वाला बिजली का बिल बढ़ा हुआ आएगा। बिजली कंपनी ने आयोग को बीस फीसदी दर बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है।
इतनी होगी बिजली दरों में वृद्धि
विद्युत नियामक आयोग और बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10-15 पैसे तक अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है। राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग को 4420 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय की जरूरत बताते हुए 20 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। इसमें तर्क दिया गया है कि, लाइन लॉस, बिजली चोरी की वजह से कंपनी को राजस्व में 3 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
ACB Raid : पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत मांगी , ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता
बिजली कंपनी में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता है। ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ता में बंटे हुए हैं। नए टैरिफ का असर बीपीएल, घरेलू और कृषि उपभोक्ता पर कम और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा। इससे पहले आयोग ने आखिरी बार बिजली दर में बढ़ोत्तरी 13 अप्रैल 2022 को की थी। वर्ष 2023 में चुनावी साल होने की वजह से बिजली दर में बढ़ोतरी नहीं की थी। इस वर्ष लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद नया टैरिफ जारी किया जा रहा है।