/sootr/media/media_files/2025/12/04/raipur-ind-sa-odi-match-chaos-black-marketing-food-overpricing-the-sootr-2025-12-04-12-21-35.jpg)
Raipur. रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला भले ही टीम इंडिया हार गई, लेकिन मैच का रोमांच और दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। हालांकि, इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन ने रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। एंट्री गेट से लेकर स्टैंड्स के अंदर तक, दर्शकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अफ्रीका ने किया बेहतरीन रन चेज
यह वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (102 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (105 रन) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, साउथ अफ्रीका की ओर से उप-कप्तान एडन मार्करम (110 रन) ने बेहतरीन शतक लगाया, जबकि बल्लेबाज ब्रेविस (54 रन), ब्रेत्जकी (68 रन), और अंत में कॉर्बिन बॉश (29 रन) के तेज रनों की मदद से साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में भारत में अपना सबसे बड़ा रन चेज पूरा कर लिया। अब सीरीज का निर्णायक वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया, 359 रन का लक्ष्य भी नहीं बचा सका भारत
एंट्री, भीड़ और खाद्य सामग्री की लूट
रायपुर वनडे की सबसे बड़ी चर्चा मैच नहीं, बल्कि अव्यवस्थाएं और ब्लैक मार्केटिंग रही।
हार्ड कॉपी न होने से लौटे सैकड़ों दर्शक
स्टेडियम में प्रवेश के लिए टिकट की हार्ड कॉपी अनिवार्य थी। दूर-दराज से आए कई दर्शकों को इसकी जानकारी नहीं थी। स्टेडियम परिसर में टिकट प्रिंट कराने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण, ऑनलाइन टिकट वाले सैकड़ों लोगों को बिना मैच देखे ही लौटना पड़ा।
महंगाई और कैश ओनली
मैच के दौरान खाने-पीने की सामग्री ने दर्शकों को सबसे ज्यादा परेशान किया। वेंडर्स ने सभी सामग्रियों को चार गुना दामों पर बेचा। चिप्स: ₹150,आइसक्रीम, समोसा: ₹200 तक वेंडर्स ने इन मनमानी कीमतों के पीछे बीसीसीआई से तय रेट का हवाला दिया। सभी सामान केवल कैश में बेचे जा रहे थे, जिससे ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दर्शकों को भारी परेशानी हुई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/04/whatsapp-image-2025-12-04-at-91426-am-2_1764821413-2025-12-04-12-37-02.webp)
भगदड़ जैसा माहौल
मैच में दर्शकों का सैलाब उमड़ा, लेकिन अव्यवस्था के कारण यह जल्द ही भगदड़ जैसा माहौल बन गया। हर स्टैंड में निर्धारित क्षमता से 20-25 प्रतिशत अधिक लोग दाखिल हो गए। सीटों के अलावा, सीढ़ियों और गलियारों तक लोग खड़े होकर मैच देख रहे थे। भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण छोटे बच्चों के साथ आए कई परिवारों को वापस लौटना पड़ा।
सुरक्षा में सेंध
सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह लचर दिखी। गेट नंबर 6 पर भीड़ के दबाव में सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर कई लोग बिना टिकट स्टेडियम में दाखिल हो गए। उत्साह में कुछ युवकों ने तो दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ब्लैक मार्केटिंग
इस मुकाबले में टिकट दलालों ने खुलेआम अपनी दुकानें सजाईं।₹ 3500 के कीमत वाले टिकट ₹8000 में बेचे गए। ₹2500 का टिकट ₹5000 में बेचा गया। एक दर्शक ने तो ₹10,000 में टिकट खरीदा, जो बाद में फ्री वाला टिकट निकला।
ये खबरें भी पढ़ें...
कोहली की दीवानगी और जाम की समस्या
अव्यवस्थाओं के बीच, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान एक दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया और घुटनों के बल बैठकर कोहली से मिला। दूसरी पारी में भी दो बार युवकों ने सुरक्षा घेरा पार करने की कोशिश की। कोहली के शतक पर फैंस ने एक साथ मोबाइल की फ्लैश लाइटें जलाकर जश्न मनाया। मैच के पहले और खत्म होने के बाद सेंध लेक से स्टेडियम तक और आसपास के इलाकों में लंबा जाम लगा रहा, जिससे दर्शकों की परेशानी और बढ़ गई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/04/virat-kohlis-fan-entered-the-field-2025-12-04-12-36-23.jpg)
सरकारी कामकाज ठप
मैच के कारण सरकारी कामकाज भी प्रभावित हुआ। रायपुर तहसील के अधिकतर अफसरों और कर्मचारियों की ड्यूटी मैच में लगाई गई थी। बुधवार को कलेक्टोरेट, तहसील, नगर निगम और जोन दफ्तरों में पहुंचने वाले लोगों को बिना काम के ही वापस लौटना पड़ा, क्योंकि एसडीएम, तहसीलदार और नायाब तहसीलदार जैसे अधिकारी अपनी सीटों पर नहीं थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us