/sootr/media/media_files/2025/11/27/india-vs-south-africa-odi-raipur-ticket-sale-28-nov-the-sootr-2025-11-27-13-35-21.jpg)
Raipur. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, खासकर इसलिए क्योंकि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को लाइव देखने का मौका मिलेगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के डायरेक्टर विजय शाह के अनुसार, मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
28 नवंबर से दूसरे चरण की ऑनलाइन बिक्री
मैच की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले चरण की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू होने के मात्र 15 मिनट के भीतर लगभग 17-18 हजार टिकटें सोल्ड आउट हो गईं थीं। दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बिक्री 28 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। इस चरण में भी लगभग 20 हजार टिकटें बेचे जाने की उम्मीद है। स्टेडियम की क्षमता के अनुसार, कुल 46 हजार टिकटें बेचे जाने का लक्ष्य है।
ये खबर भी पढ़ें...
रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच 3 दिसंबर को : जानें टिकट की कीमत और बिक्री की तारीख!
फिजिकल टिकट के लिए मारामारी
इंडोर स्टेडियम में पहले चरण में ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले फैंस जब फिजिकल टिकट लेने पहुंचे, तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष रूप से स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व सीटों की बिक्री के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सोमवार को स्टूडेंट्स टिकट काउंटर पर सुबह 4 बजे से ही युवाओं की लंबी कतारें लग गईं। टिकट बिक्री शुरू होते ही युवाओं के बीच धक्का-मुक्की हुई (IND vs SA Match in Raipur)।
कई लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस के साथ उनकी बहस हुई। भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अंततः हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
शेड्यूल: 1 दिसंबर को रायपुर पहुंचेगी टीमें
- पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
- टीमों का रायपुर आगमन: 1 दिसंबर
- प्रैक्टिस सेशन: 2 दिसंबर
- दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, शाम को रायपुर स्टेडियम में
फैंस के लिए स्टेडियम में विशेष व्यवस्थाएं
CSCS और BCCI ने कई महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की हैं:
मुफ्त पानी: दर्शकों के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं, यानी पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
खाने-पीने के रेट तय: खाने-पीने की चीजों की ओवर-चार्जिंग रोकने के लिए हर वेंडर को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करनी होगी, और कई जगहों पर रेट-चार्ट भी चस्पा किया जाएगा।
दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री: 3 दिसंबर को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे होने के कारण प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच बिल्कुल मुफ्त दिखाया जाएगा, जिसकी व्यवस्था क्रिकेट संघ करेगा।
ब्लैक मार्केटिंग पर सख्ती: टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए एक आईडी पर अधिकतम 4 टिकट की सीमा तय की गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
रायपुर में होंगे महिला ODI विश्वकप के दो मैच, शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगी मेजबानी
सुरक्षा और प्रतिबंध नियम
कड़ी फ्रिस्किंग: दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री से पहले कभी भी चेकिंग और फ्रिस्किंग (जांच) से गुजरना पड़ सकता है।
विज्ञापन सामग्री पर रोक: ऐसा कोई भी बैनर, फ्लैग या सामग्री प्रतिबंधित है, जिस पर कॉमर्शियल लोगो हो और जो मैच के किसी आधिकारिक स्पॉन्सर के अधिकारों से टकराती हो।
बाहरी सामान पर प्रतिबंध: स्टेडियम में बाहर का खाना या शराब लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। दर्शकों को केवल स्टेडियम के अंदर उपलब्ध फूड और बेवरेज ही मिल सकेंगे।
रायपुर स्टेडियम बना राष्ट्रीय क्रिकेट का प्रमुख वेन्यू
रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अब राष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ अब तक यहां 2 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले करा चुका है, जिसने इस स्टेडियम को नेशनल क्रिकेट मैप पर उभार दिया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us