/sootr/media/media_files/2025/11/23/one-day-match-in-raipur-2025-11-23-15-52-05.jpg)
Photograph: (the sootr)
IND vs SA Match in Raipur. रायपुर में तीन दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच होगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री जैसे ही शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए। इस दौरान टिकट बुकिंग वेबसाइट और पोर्टल पर भारी दबाव पड़ा। इस लोड के कारण वह ठप हो गए।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से होगा। इस मैच को लेकर प्रदेशवासियों में भारी उत्साह है। इस उत्साह के कारण बुकिंग साइट पर सभी कैटेगरी के टिकट सोल्ड आउट हो गए। टिकटों की बिक्री WWW.Ticketgenie.COM और in.Ticketgenie पर की जा रही थी।
टिकट बुकिंग के दौरान पोर्टल पर समस्या
जब बुकिंग शुरू हुई, तब लोग टिकट पाने के लिए कई मिनटों तक इंतजार करते रहे। लेकिन जैसे ही टिकटों की बुकिंग शुरू हुई, तकनीकी कारणों से पोर्टल ठप हो गया। कई दर्शकों को निराशा का सामना करना पड़ा। हालांकि, बुकिंग एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि सभी टिकटों की बिक्री अब पूरी हो चुकी है।
यह खबरें भी पढ़ें...
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट बिक्री को ऐसे समझें
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच टिकट बिक्री: रायपुर में 3 दिसंबर के भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट बुकिंग शुरू होते ही कुछ मिनटों में बिक गए। ऑनलाइन पोर्टल पर दिक्कत: बुकिंग के दौरान पोर्टल ठप हो गया। कई दर्शकों को निराशा हुई और सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए। यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा। फिजिकल टिकट की बिक्री: 24 नवंबर से बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट (हार्ड कॉपी) बेचे जाएंगे। जिसमें छात्रों के लिए भी खास ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था है। टिकटों का वितरण: फिजिकल टिकट वितरण के लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। मैच के दो-तीन दिन पहले स्टेडियम के पास भी काउंटर खुले रहेंगे। तकनीकी कारणों से रद्द टिकट: पहले राउंड के सभी टिकट बिक चुके हैं। तकनीकी कारणों से कुछ टिकट रद्द हो सकते हैं। जिन्हें बाद में फिर से बुक किया जा सकता है। |
ऑफलाइन टिकट की बिक्री 24 नवंबर से
ऑनलाइन साइटों के ठप हो जाने के कारण कई दर्शक टिकट नहीं बुक कर सके हैं। ऐसे दर्शकों के लिए 24 नवंबर से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू की जाएगी।
छात्रों को बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में 800 रुपए में टिकट उपलब्ध होंगे। टिकट के लिए छात्रों को अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। एक परिचय पत्र पर एक ही टिकट खरीदी जा सकती है। आम दर्शकों के लिए 1500 रुपए की कीमत वाले लगभग 1500 सीटों का कोटा भी ऑफलाइन बिक्री के लिए रखा गया है।
फिजिकल टिकट वितरण के लिए 8 काउंटर
बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में 24 नवंबर सुबह 10 बजे से फिजिकल टिकट का वितरण शुरू किया जाएगा। यहां 8 काउंटर बनाए गए हैं। यहां बुकिंग एजेंसी की ओर से टिकटों को क्यूआर कोड स्कैन करके वितरित किया जाएगा। इस क्यूआर कोड के जरिए ही बुकिंग वालों को टिकट प्राप्त होंगे।
मैच के दो-तीन दिन पहले स्टेडियम के पास भी टिकट वितरण के काउंटर खोले जाएंगे। इन काउंटरों पर 2 दिसंबर तक फिजिकल टिकट वितरण किए जाएंगे। मैच के दिन कोई भी फिजिकल टिकट नहीं दिए जाएंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने दी है।
बची हुई सीटों की फिर होगी बुकिंग
पहले राउंड में सभी टिकट बुक हो चुके हैं। लेकिन तकनीकी कारणों से कुछ टिकट रद्द भी हो सकते हैं। इसके बाद, बची हुई सीटों की बुकिंग एक बार फिर शुरू हो सकती है। इसके लिए बुकिंग एजेंसी वर्तमान में सीटों की गिनती कर रही है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की बड़ी रेड : DMF घोटाले से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी
रायपुर में मैच के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से
रायपुर में इस मैच के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ मैच की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा है। स्टेडियम में घास कटाई, पिच तैयारियों का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही दर्शकों के लिए नए डीआरएस और लाइव स्कोर एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है।
टूटी हुई कुर्सियों की मरम्मत की जा रही है। स्टेडियम में रंगरोगन का काम भी अंतिम चरण में है। यह मैच रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अनुभव देने वाला होगा। स्टेडियम में सभी सुविधाएं दर्शकों के आराम को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाला देश का दूसरा बड़ा स्टेडियम है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/hi/img/2023/12/shaheedveernarayansinghinternationalstadium-1701398802-420807.jpg)