रायपुर में होंगे महिला ODI विश्वकप के दो मैच, शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगी मेजबानी

भारत में होने वाले महिला क्रिकेट ODI विश्वकप 2025 के लिए छत्तीसगढ़ को दो मैचों की मेजबानी मिली है। ये मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड जल्द टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करेगा।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Two matches of Women's ODI World Cup will be held in Raipur Shaheed Veer Narayan Singh Stadium will host the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में आयोजित होने वाले महिला क्रिकेट ODI विश्वकप 2025 के लिए छत्तीसगढ़ को दो मैचों की मेजबानी का अवसर मिला है। ये मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) जल्द ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करेगा। सितंबर-अक्टूबर 2025 में होने वाले इस विश्वकप के मैच रायपुर के अलावा विशाखापट्नम, इंदौर और त्रिवेंद्रम में भी आयोजित होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... सीएम की अधिकारियों को चेतावनी, या तो काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो

स्टेडियम का इतिहास और उपलब्धियां

ये खबर भी पढ़ें... वन विभाग में करोड़ों का घोटाला, कागजों में बांस रोपण, हकीकत में गबन

2008 में स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम ने 2010 में पहला मैच आयोजित किया था, जब कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। 2013 में यह स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स का दूसरा घरेलू मैदान बना और कई IPL मुकाबलों की मेजबानी की। 2023 में इस स्टेडियम ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच देखा, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था।

ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाला: कवासी लखमा के करीबी अशोक अग्रवाल के घर पर ACB का छापा

लीजेंड 90 लीग का यादगार फाइनल

ये खबर भी पढ़ें... ठग को AC कमरे में बिठाया, घर ले जाकर खाना खिलाया !

हाल ही में, तीन महीने पहले इस स्टेडियम में लीजेंड 90 लीग के पहले सीजन का फाइनल मैच खेला गया। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान किंग्स को आखिरी गेंद पर हराकर खिताब जीता। राजस्थान किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए असद पठान (38) और फिल मस्टर्ड (34) की 76 रनों की साझेदारी की बदौलत 159 रन बनाए। जवाब में, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और पहली लीजेंड 90 लीग अपने नाम की। महिला विश्वकप के लिए रायपुर का यह स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह का केंद्र बनेगा।

ICC women's ODI | Matches | Raipur | Shaheed Veer Narayan Singh Stadium | HOST | क्रिकेट मेजबानी

क्रिकेट मेजबानी शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम मैच महिला रायपुर HOST Shaheed Veer Narayan Singh Stadium Raipur Matches ICC women's ODI