शराब घोटाला: कवासी लखमा के करीबी अशोक अग्रवाल के घर पर ACB का छापा

छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामले की जांच में तेजी लाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज अंबिकापुर के रामनिवास कॉलोनी स्थित शराब तस्कर अशोक अग्रवाल के निवास पर छापेमारी की। अशोक अग्रवाल को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी माना जाता है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Liquor scam ACB raids Ashok Aggarwal Kawasi Lakhma chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामले की जांच में तेजी लाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज अंबिकापुर के रामनिवास कॉलोनी स्थित शराब तस्कर अशोक अग्रवाल के निवास पर छापेमारी की। अशोक अग्रवाल को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी माना जाता है और वे पहले कांग्रेस समर्थक भी रह चुके हैं। इसी संबंध में ACB की नजर उन पर पहले से बनी हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें... 4 अरब 78 करोड़ के घोटाले का सच...अफसरों ने ऐसे रचा मुआवजे का जाल

छापेमारी की कार्रवाई सरगुजा संभाग ACB के डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में की गई। टीम ने आबकारी घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की गहन जांच की। जांच के दौरान घर में मौजूद कई कागजातों की पड़ताल की गई है, जिन्हें जब्त कर आगे की जांच के लिए सुरक्षित किया गया है।

पहले भी रहे हैं जांच के घेरे में

गौरतलब है कि अशोक अग्रवाल के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके घर पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी। अशोक जहां कांग्रेस के समर्थक हैं, वहीं उनके बेटे आकाश अग्रवाल भाजपा नेता हैं और वर्तमान में राजपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हैं।

ये खबर भी पढ़ें... रंगदारी न देने पर घर से उठा ले गए, पिटाई करते वीडियो बनाकर किया वायरल

कवासी लखमा की भूमिका पर भी जांच

शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की संलिप्तता सामने आने के बाद, ACB ने 17 मई को रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा सहित 13 स्थानों पर एक साथ छापे मारे थे।

जांच में यह भी सामने आया कि तत्कालीन आबकारी मंत्री ने सिंडीकेट सदस्यों के साथ मिलकर भारी अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया और इस धन को अपने करीबी लोगों, मित्रों और साझेदारों के माध्यम से निवेश और सुरक्षित कराया।

ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

अब तक क्या मिला?

ACB अधिकारियों के अनुसार, पिछले छापों में 19 लाख रुपये नकद, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी, और भूमि निवेश के दस्तावेज बरामद किए गए थे। फिलहाल इन सभी सामग्रियों का तकनीकी विश्लेषण जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... ठग को AC कमरे में बिठाया, घर ले जाकर खाना खिलाया !

liquor scam | Chhattisgarh liquor scam case | ACB raid | kawasi lakhma | Bilaspur | chattisgarh | शराब घोटाला | छत्तीसगढ़ शराब घोटाला | ACB का छापा | बिलासपुर | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ liquor scam शराब घोटाला Chhattisgarh liquor scam case Bilaspur बिलासपुर ACB raid ACB का छापा कवासी लखमा छत्तीसगढ़ शराब घोटाला chattisgarh kawasi lakhma