ठग को AC कमरे में बिठाया, घर ले जाकर खाना खिलाया !

छत्तीसगढ़ के गोबरा नवापारा में 17 करोड़ की ठगी के आरोपी सुनील कंसारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। थाने में आराम से कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ते फोटो वायरल होने के बाद पुलिस का रवैया संदेहास्पद दिख रहा है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Made the thug sit in an AC room, took him home and fed him! the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के गोबरा नवापारा में 17 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुनील कंसारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी ने 150 से अधिक लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की थी। थाने में आराम से कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ते वायरल फोटो होने के बाद पुलिस का रवैया संदेहास्पद दिख रहा है। साथ ही पुलिस और आरोपी के बीच मिलीभगत की आशंका गहरा गई है। 

ये खबर भी पढ़ें... रंगदारी न देने पर घर से उठा ले गए, पिटाई करते वीडियो बनाकर किया वायरल

पुलिस की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल 

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सुनील कंसारी को थाने में VIP ट्रीटमेंट दिया गया। उसे थाना प्रभारी के कक्ष में AC कमरे में बिठाया गया, जहां वह आराम से अखबार पढ़ता नजर आया। इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपी को उसके घर ले जाकर खाना खिलाया, जबकि सामान्य प्रक्रिया के तहत थाने में ही भोजन की व्यवस्था की जाती है। इस विशेष व्यवहार ने पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... लड़कियों के अंडर गारमेंट्स चुराता है यह युवक, सीसीटीवी कैमरे में कैद

छह महीनों से थाने के चक्कर काट रहे थे पीड़ित

पीड़ितों का आरोप है कि पिछले छह महीनों से वे थाने के चक्कर काट रहे थे, लेकिन नवापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने में आनाकानी की। रविवार को पीड़ितों ने IG और अतिरिक्त SP से शिकायत की, तब जाकर पुलिस ने आनन-फानन में FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। सोमवार को आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 150 घाट जबकि 400 खदानों से निकल रही रेत, सीएम की रडार पर कलेक्टर

पुलिस का काम अपराधियों को सजा दिलाना

पुलिस के इस रवैये से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता और आरोपी को दी गई विशेष सुविधाएं इस बात का संकेत हैं कि कहीं न कहीं साठगांठ हो सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश साहू ने कहा, "पुलिस का काम अपराधियों को सजा दिलाना है, न कि उन्हें VIP ट्रीटमेंट देना। यह घटना पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है।"

ये खबर भी पढ़ें... 'संविधान बचाओ रैली' के बीच कांग्रेस नेताओं में तनाव

कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का भरोसा डगमगाया

इस मामले में पुलिस प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो पीड़ितों को इतने लंबे समय तक इंसाफ के लिए भटकना न पड़ता। इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का भरोसा डगमगाया है। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

Thug | SIT | AC Rooms-Entertainment | treatment | police station | कमरा 

छत्तीसगढ़ कमरा थाना ठग Chhattisgarh police station treatment VIP home AC Rooms-Entertainment SIT Thug