सीएम की अधिकारियों को चेतावनी, या तो काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो

इस औचक निरीक्षण में सीएम के कड़े तेवर दिखाई दे रहे हैं। जीपीएम जिले के एक गांव में पहुंचे सीएम ने स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। सीएम ने कहा कि या तो काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो।

author-image
Arun Tiwari
New Update
CM warning to officers, either do the work or be ready to be suspended the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए सीएम विष्णुदेव साय इन दिनों प्रदेश में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उनका उड़न खटोला बिना सूचना के किसी भी गांव में उतर जाता है। इस औचक निरीक्षण में सीएम के कड़े तेवर दिखाई दे रहे हैं। जीपीएम जिले के एक गांव में पहुंचे सीएम ने स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। सीएम ने कहा कि या तो काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। सीएम ने महुआ के पेड़ नीचे चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। 

ये खबर भी पढ़ें... अपने गढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, छिटक रहे कोर वोटर्स को साधने की कवायद

अधिकारियों को कड़ी चेतावनी 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 150 घाट जबकि 400 खदानों से निकल रही रेत, सीएम की रडार पर कलेक्टर

सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिना पूर्व सूचना के हेलीकॉप्टर से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बैगा बाहुल्य ग्राम चुकतीपानी पहुंचे। ग्रामीण अपने बीच मुख्यमंत्री साय को यूं अचानक पाकर आश्चर्यचकित हो गए, लेकिन कुछ ही क्षणों में यह हैरानी स्वागत में बदल गई। ग्रामीणों ने गुलमोहर की माला, तेंदू फल की टोकरी और स्थानीय फूल-पत्तियों से बना गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

गांव के मिडिल स्कूल परिसर में महुआ पेड़ के नीचे लगी चौपाल में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से करते हुए कहा कि सरकार कैसे काम कर रही है, यह जानने मैं स्वयं आपके घर आया हूं। जो भी परेशानी है, निःसंकोच बताइए। चौपाल के दौरान जब मुख्यमंत्री की नजर ओवरफ्लो हो रही पानी टंकी पर पड़ी, तो उन्होंने पानी की बर्बादी पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर पीएचई विभाग के  सब इंजीनियर को फटकारते हुए कहा कि या तो काम करो, या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो।

ये खबर भी पढ़ें... 'संविधान बचाओ रैली' के बीच कांग्रेस नेताओं में तनाव

जो काम करता है वो जनता के बीच जाता है

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में जासूसी और सट्टे का खतरनाक गठजोड़

साय का उड़न खटोला बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आमागोहन में उतरा। मुख्यमंत्री साय ने समाधान शिविर में जहाँ ग्रामीणों से संवाद किया वहीं मुख्यमंत्री ने समाधान पेटी में डाले गए आवेदनों की निराकरण की स्थिति भी जानी। उन्होंने सुशासन तिहार की सार्थकता को बताते हुए कहा कि आज सुशासन तिहार के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सरकार आपके गाँव में आई है। हमने बीते डेढ़ वर्षों में राज्य के लोगों के हित में कार्य किया है। जो सरकार अच्छा काम करती है उनकी ही हिम्मत होती है जनता के बीच जाने की। सुशासन तिहार एक तरह से हमारा रिपोर्ट कार्ड भी है और हमारी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का आंकलन करने का अवसर भी। इसके माध्यम से सरकार योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति भी जान रही है। समाधान शिविर आमागोहन क्लस्टर में कुल 2265 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमे से 2212 का निराकरण किया गया। 

WARNING | Officers | work | ready | Suspended

छत्तीसगढ़ सस्पेंड चेतावनी सीएम Chhattisgarh Suspended ready work Officers WARNING CM