दक्षिण अफ्रीका Vs टीम इंडिया वनडे में भारी बद इंतजामी, पुलिस और प्रशासन ने BCCI को दिखाया ठेंगा, बिना पास के करा दी अपनों की इंट्री

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के हुए वनडे इंटरनेशनल में भारी बद इंतजामी देखने को मिली। दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा, लेकिन व्यवस्थाओं की कमी भी दिखी।

author-image
Arun Tiwari
New Update
raipur-india-vs-south-africa-odi-chaos-police-mismanagement the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के हुए वनडे इंटरनेशनल में भारी बद इंतजामी देखने को मिली। दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा, लेकिन व्यवस्थाओं की कमी भी दिखी। मैच में दर्शकों का सैलाब उमड़ा और हर स्टैंड में निर्धारित क्षमता से 20–25 प्रतिशत अधिक लोग दाखिल हो गए। सीटों के अलावा सीढ़ियों और गलियारों तक लोग खड़े होकर मैच देखते दिखे। कई परिवार छोटे बच्चों को लेकर पहुंचे थे, लेकिन भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण वापस लौटना पड़ा।

एक दर्शक ने कहा कि ये क्रिकेट मैच नहीं, पूरी तरह भगदड़ जैसा माहौल था। ये हालात इसलिए बने क्योंकि पुलिस और प्रशासन के लोगों ने मैच देखने के लिए अपने परिवारजनों और रिश्तेदारों को बिना पास के स्टेडियम में दाखिल करा दिया। इससे क्षमता से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंच गए और भगदड़ की स्थिति बन गई। हालात ये बने कि कई लोग पास होने के बाद भी बिना मैच देखे ही वापस लौट गए। 

ind vs sa

ये खबरें भी पढ़ें... 

साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया, 359 रन का लक्ष्य भी नहीं बचा सका भारत

पनवेल से आई मिट्टी से बनी रायपुर स्टेडियम की पिच, रोमांचक होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच, बिक गए सारे टिकट

व्यवस्था संभालने की जगह अपनों की इंट्री में लगी रही पुलिस : 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हालांकि टीम इंडिया यह मैच हार गई, लेकिन रोमांच भरपूर देखने को मिला। दर्शकों का उत्साह भी चरम पर रहा, लेकिन व्यवस्थाओं की कमी भी दिखी। सेंध लेक से स्टेडियम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस मैच के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे।

तो फिर अव्यवस्था क्यों हुई क्योंकि पुलिस प्रशासन के लोग इंतजामों पर ध्यान देने की जगह कुछ और ही काम में लगे थे। द सूत्र की पड़ताल में सामने आया है कि इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रहा कि पुलिसकर्मी से लेकर प्रशासन के आला अफसर तक अपनों की इंट्री कराने में जुटे हुए थे। पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसरों ने अपने परिजनों,रिश्तेदारों और दोस्तों को गोल्ड पास की जगह पर इंट्री करा दी। सूत्रों की मानें तो अफसरों के करीबी 10 हजार से ज्यादा लोग उस जगह पर मौजूद थे जहां पर गोल्ड, VIP-1 और VIP-2 पास वाले ही बैठ सकते थे।

IND vs SA Raipur

ये खबरें भी पढ़ें... 

रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच आज से शुरू होगी दूसरे फेज की टिकट बिक्री, इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री

IND vs SA Match in Raipur: एक ही फ्लाइट से रायपुर पहुंची दोनों टीमें, कल करेंगे प्रैक्टिस, जानें पूरी डिटेल्स

इन वीआईपी दर्शकों की भारी मौजूदगी से वहां पर अफरातफरी मच गई। इन पास धारकों को बैठने की जगह तक नहीं मिली। इन अव्यवस्थाओं के कारण छत्तीसगढ‍ की बदनामी हुई और बीसीसीआई के इंतजामों पर सवाल खड़ा हो गया। मैच के पहले और खत्म होने के बाद स्टेडियम के आसपास के इलाकों में लंबा जाम लगा। कई किलोमीटर का रास्ता वाहनों से भर गया। भारी भीड़ के कारण स्थानीय व बाहर से आए दर्शकों की परेशानी और बढ़ गई। अधिकांश दर्शकों का कहना था कि मैच से ज्यादा चर्चा अव्यवस्था की रही।

रायपुर ind vs sa भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच IND vs SA Match in Raipur रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच
Advertisment