आईटीआई रायपुर में 22 मेहमान प्रवक्ताओं के पदों पर आवेदन आमंत्रित,16 दिसंबर आखिरी तारीख

आईटीआई रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए रायपुर जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित प्रशिक्षण कार्य को पूर्ण कराने के लिए मेहमान प्रवक्ताओं के 22 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

author-image
Arun Tiwari
New Update
cg jobs

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. नोडल संस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई रायपुर) छत्तीसगढ़ द्वारा प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए रायपुर जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों और विषयों के प्रशिक्षण कार्य को पूर्ण कराने के लिए मेहमान प्रवक्ताओं (Guest Lecturers) के 22 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 16 दिसंबर 2025, शाम 5:30 बजे तक केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा ही जमा कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 125 असिस्टेंट प्रोफेसरों की सीधी भर्ती की घोषणा; CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

यहां करें आवेदन;

आवेदक अपना आवेदन पत्र 16 दिसंबर 2025 तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विधानसभा रोड, एम.जी.एम.आई. हॉस्पिटल के सामने, सड्डू, रायपुर (छत्तीसगढ़), पिन 492014  के पते  पर भेज सकते  हैं।आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी raipur.gov.in पर उपलब्ध है।

ऐसे समझें पूरी खबर 

रायपुर जिले की सरकारी ITI संस्थानों में 22 मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित।

इच्छुक उम्मीदवार अपने हार्ड कॉपी आवेदन 16 दिसंबर 2025 शाम 5:30 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से जमा कर सकते हैं।

आईटीआई सड्डू, हीरापुर, माना कैंप, बंगोली, तोरला और आरंग में विभिन्न ट्रेड और विषयों में पद उपलब्ध।

पदों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, स्टेनोग्राफर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, वेल्डर, COPA आदि शामिल हैं।

निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे, केवल आधिकारिक माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 140 पदों पर होगी भर्ती

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय प्लेसमेंट कैंप; युवाओं के लिए 200 से ज्यादा पदों पर नौकरी का मौका

इन पदों पर आवेदन:

रायपुर जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कुल 22 मेहमान प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। आईटीआई सड्डू, रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी), आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन और इंटीरियर डिज़ाइन एंड डेकोरेशन में 1-1 पद उपलब्ध हैं। इसी प्रकार, आईटीआई हीरापुर में स्मार्टफोन टेक्नीशियन कम ऐप टेस्टर (6 माह) के 2 पद, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज़ के 2 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग के 2 पद, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) का 1 पद तथा आई  ओ टी टेक्नीशियन (स्मार्ट हेल्थकेयर) का 1 पद शामिल हैं।

आईटीआई माना कैंप, रायपुर में इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, मैकेनिक डीज़ल, वेल्डर, मैकेनिक ट्रैक्टर, स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेज़ी) तथा मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग के 1-1 पद उपलब्ध हैं। इसके अलावा, आईटीआई बंगोली और आईटीआई तोरला में कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) के लिए 1-1 पद तथा आईटीआई आरंग में फिटर के 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... सरकारी नौकरी: CGPSC 2025 के 240 पदों का नोटिफिकेशन जारी, इन पदों पर होगी सबसे ज्यादा भर्ती

तय तारीख के बाद आवेदन नहीं:

आईटीआई सड्डू रायपुर के प्राचार्य  ने बताया कि आवेदन केवल निर्धारित माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे तथा निर्धारित तिथि 16 दिसंबर एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

रायपुर आईटीआई रायपुर CG job news 22 मेहमान प्रवक्ता
Advertisment