CG Job News: बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 140 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खोले गए हैं। 24–25 नवंबर और 27 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप आयोजित होगा। महिलाओं के लिए विशेष 50 पद निर्धारित किए गए हैं। सभी भर्ती निःशुल्क है।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-rojgar-mela-raipur-surajpur-mcb-placement-camp-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG job news:छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्रों द्वारा निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) और सूरजपुर जिलों में इस महीने के अंत में दो अलग-अलग तिथियों पर विशाल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 140 पदों पर भर्ती की जाएगी।

MCB प्लेसमेंट कैंप 2025: 27 नवंबर को 50 महिला पदों पर भर्ती

MCB जिले के युवाओं के लिए रोजगार मेला 27 नवंबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन लालपुर स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

कंपनी और पद: इस कैंप में प्रतिष्ठित निजी संस्थान योकोहामा इंडिया प्रा. लि. (ATC Tires), दहेज, गुजरात शामिल हो रहा है। यह कंपनी मशीन ऑपरेटर के 50 रिक्त पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति करेगी।

शैक्षणिक योग्यता और वेतन: इन पदों के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण युवा महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। चयनित महिला अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹17,500 का वेतनमान प्राप्त होगा और कार्य स्थल दहेज, गुजरात होगा।

शुल्क: यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है।

CG Job News: छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 80 पदों पर भर्ती, 24 और 25 नवंबर को रहें तैयार

 CG placement camp: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कई जिलों में लगेंगे प्लेसमेंट कैंप, 700 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

सूरजपुर प्लेसमेंट कैंप: 90 पदों पर भर्ती (महिला और पुरुष)

सूरजपुर जिले के युवाओं के लिए दो दिन का प्लेसमेंट कैंप 24 एवं 25 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

योकोहामा इंडिया (गुजरात): यह कंपनी मशीन ऑपरेटर के 40 महिला और 10 पुरुष पदों पर भर्ती करेगी।

सतलज टेक्सटाइल्स (राजस्थान): सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्री्स लिमिटेड (यूनिट राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स) द्वारा भी भर्ती की जाएगी, जिसमें लर्नर के 20 पद और मशीन ऑपरेटर के 10 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है।

कैंप में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य

दोनों जिलों के प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का ई-रोजगार पोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन होना अनिवार्य है।

पंजीयन प्रक्रिया: अभ्यर्थी https://erojgar.cg.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध ‘सीजी रोजगार पंजीयन एप’ का उपयोग भी किया जा सकता है।

नियम: जिला रोजगार केंद्रों ने स्पष्ट किया है कि केवल वही आवेदक प्लेसमेंट कैंप में शामिल किए जाएंगे, जिनका पोर्टल में वैध पंजीयन उपलब्ध होगा और जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की होगी।

125 असिस्टेंट प्रोफेसरों की सीधी भर्ती की घोषणा; CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

CG व्यापम अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को, 2.29 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, सख्त ड्रेस कोड लागू

आवश्यक दस्तावेज

इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होने के समय अपने साथ निम्नलिखित मूल प्रति और फोटोकॉपी अवश्य लेकर आएं:

  • शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र।
  • निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र।
  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ (दो प्रतियां)।

सूरजपुर के आवेदक पंजीयन संबंधी किसी भी समस्या के लिए कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप CG job news CG placement camp MCB प्लेसमेंट कैंप 2025 सूरजपुर प्लेसमेंट कैंप
Advertisment