CG Job News: छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 80 पदों पर भर्ती, 24 और 25 नवंबर को रहें तैयार

बेरोजगार युवाओं के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 24 और 25 नवंबर को एक दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां भर्ती करेंगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
surajpur-placement-camp-24-25-nov-80-cg-jobs the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Surajpur. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। केंद्र द्वारा 24 नवंबर और 25 नवंबर को दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य निजी क्षेत्र के नियोजकों के माध्यम से 80 से अधिक पदों पर शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। यह कैंप दोनों दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

दो बड़ी निजी कंपनियों में भर्ती

सूरजपुर प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियां भर्ती करेंगी:

योकोहामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात: यह कंपनी मशीन ऑपरेटर के पदों पर भर्ती करेगी। इसके तहत 40 पद महिलाओं के लिए और 10 पद पुरुषों के लिए निर्धारित किए गए हैं।

सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (यूनिट राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स): यह कंपनी राजस्थान में अपनी यूनिट के लिए भर्ती करेगी। इसमें लर्नर के 20 पद और मशीन ऑपरेटर के 10 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कई जिलों में लगेंगे प्लेसमेंट कैंप, 700 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! 11 से 20 नवंबर तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 500 पदों होगी भर्ती

Surajpur Placement Camp में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य

इच्छुक आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने से पहले एक महत्वपूर्ण शर्त रखी गई है: अभ्यर्थियों को रोजगार मेला में शामिल होने के लिए रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/RojgarMelalist.aspx पर ऑनलाईन पंजीयन करना अनिवार्य है। केवल वही अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेंगे और उसके पश्चात् कैंप स्थल पर पहुँचेंगे।

जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, वे कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज और योग्यता

इच्छुक आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं, उन्हें प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के लिए अपने साथ निम्नलिखित मूल दस्तावेज और दो पासपोर्ट साईज़ फोटो लेकर उपस्थित होना होगा:

  • शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची (मार्कशीट)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड
  • आधार कार्ड

प्लेसमेंट कैंप से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक सीधे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में कार्यालयीन समय के दौरान संपर्क कर सकते हैं। यह कैंप सूरजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job news: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बंपर भर्ती,शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

ये खबर भी पढ़ें... CG व्यापम अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को, 2.29 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, सख्त ड्रेस कोड लागू

प्लेसमेंट कैंप CG job news सूरजपुर प्लेसमेंट कैंप Surajpur Placement Camp
Advertisment